Monday, 7 December 2020

बुआ की बेटी से हुआ प्यार उसके बिना जी नहीं सकता

 

पाठक का सवाल 

में मेरे दादा जी के सगे भाई की नाती से प्यार करता हु अथार्थ भुआ की लड़की कह सकते हे मगर सगी भुआ की लड़की नहि हे ओर हम दोनो साथ में शादी करना चाहते हे ओर मेरी उम्र 24 साल हे ओर में जिससे शादी करना चाहता हु उसकी उम्र 21 साल हे ! please हमें सलाह दे की हम क़ानून तोर पर किस तरह विवाह कर सकते हे ! हम नहि रह सकते हे एक दूसरे के बिना ओर हम जीवन बिताने मे पुरी तरह उम्र अनुसार सक्षम हे कृपया हमें जल्दी सलाह देवे.

एक्सपर्ट की सलाह 

प्रिय पाठक, रिश्ते के अनुसार आप अपनी बुआ की लड़की से शादी करना चाहते हैं। इस हिसाब से वह लड़की आपकी बहन होती है, किन्तु आपने ये भी कहा है कि वो आपकी सगी बुआ नहीं हैं। आपने यह नहीं बताया कि आप क्या करते हैं किन्तु मैं आपको सलाह देता हूँ कि अगर आप उस लड़की को रिश्तों से जोड़ते हैं तो आपका शादी करना उचित नहीं है। उम्र के हिसाब से आप दोनों बालिग़ हैं। आप आराम से शादी कर सकते हैं। इसके लिए आप कोर्ट का सहारा ले सकते हैं और पास के ही थाने में सूचना देकर सुरक्षा भी पा सकते हैं। मेरे कहने का मतलब आप बिलकुल शादी कर सकते हैं और साथ-साथ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। 


Related Posts:

0 comments:

Post a Comment