प्यार के इजहार के नए तरीके ,कैसे करे प्यार का इजहार इशारों से
प्यार का इजहार करने के यूं तो बहुत से तरीके हैं लेकिन कई बार लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उनका पार्टनर उनके प्यार को समझ पाएगा या नहीं। तो कई बार लोग अपने पार्टनर से डायरेक्अ अपने प्यार का इजहार करने से डरते हैं तो कई बार अपनी बात बताने से हिचकिचा जाते हैं, यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो आइए जानें कैसे करें अपने पार्टनर प्यार का इजहार।
लव नेम से बुलाएं
आप अपने पार्टनर को अपने मन की कोई बात बताना चाहते हैं लेकिन बता नहीं पाते तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर को उसके लव नेम से बुलाना चाहिए। यानी वो नाम जिसे आप अपने पार्टनर के लिए अकसर अकेले में यूज करते हैं। इससे आपका पार्टनर समझ जाएगा कि आपके दिल में क्या चल रहा है और आप अपने पार्टनर से कुछ कहना चाहते हैं। लव नेम को सीक्रेट नेम भी कहा जाता है जो सिर्फ पार्टनर्स को आपस में पता होता है ना कि किसी अन्य तीसरे को।
प्यार भरी नजरें भी है कमाल
आमतौर पर बॉडी लैंग्वेज के जरिए जो बात कही जा सकती है वो किसी और के जरिए नहीं। यदि आप अपने पार्टनर से अपनी मन की बात कहना चाहते हैं तो उसे प्यार भरी नजरों से देखें और अपनी बात बताने की कोशिश करें।
जिन्दगी में सफल नहीं हो रहे हैं तो यहाँ क्लिक करे
आई कॉन्टेक्ट
अधिक देर तक आई कॉन्टेक्ट के जरिए भी आप अपने पार्टनर को अपने मन की बात बता सकते हैं। लेकिन उसके लिए जरूरी है आपका अपने पार्टनर से आई कॉन्टेक्ट होना। यदि आपने एक बार अपने पार्टनर से आई कॉन्टेक्ट कर लिया तो फिर निश्चित तौर पर आप सफल होंगे।
प्यारी सी स्माइल
यदि आप अपने पार्टनर को प्यारी सी लंबी सी स्माइल देंगे तो वो खुद-ब-खुद आपके पास आएगा और ये जानने की कोशिश करेगा कि आखिर आप क्या चाहते हैं।
स्टोलन किस
ये ऐसा किस होता है जो किसी भी पार्टनर को आसानी से रोमांचित कर सकता है। अचानक बिना कुछ कहे यदि आप पार्टनर को बिना किसी संकेत के किस कर देते हैं तो तुरंत समझ जाएगा कि आपके दिलोदिमाग में क्या चल रहा है।
सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है तो यहाँ क्लिक करे
दिखाएं हाथों का कमाल
आप अपने पार्टनर को बांहों में थाम लें और उन्हें प्यार करना शुरू कर दें। आप चाहे तो अपने हाथों की अंगुलियों से पार्टनर की गुदगुदी कर सकते हैं, पार्टनर को अचानक यूं ही छेड़ सकते हैं। इससे आपका पार्टनर आपके मन की बात को समझेगा।
स्पेशल फील कराएं
जब भी आप अपनी बात कहना चाहते हो लेकिन आपको कुछ सूझ ना रहा हो तो उसका बेहतर तरीका है पार्टनर को स्पेशल फील करवाएं। पार्टनर के लिए अपने सारे प्रोग्राम्स कैंसल कर दें और अपने पार्टनर को इस बात का अहसास दिलाएं।
छुट्टी का मूड बनाएं
यदि आपके पार्टनर को कहीं जाना है और चाहते हैं तो वे बाहर ना जाए बल्कि आपके साथ वक्त बिताएं तो आप ऐसे मूड बनाएं कि वो तुरंत आपके मन की बात जान जाएं और छुट्टी कर लें। इसके लिए आप अपने पार्टनर को कहें कि आज जल्दी घर आ जाना, या आप पूरा दिन फ्री हैं आज, आज आपको कहीं नहीं जाना, आज आप आराम करना चाहते हैं। इस तरह आपकी बातें सुनकर आपका पार्टनर भी छुट्टी का मूड बना सकता है।
स्रोत और उद्धरण -http://www.amarujala.com/lifestyle/relationship/best-ways-to-express-love-gesture
0 comments:
Post a Comment