Tuesday, 2 May 2017

शादी से पहले भावी पति-पत्नी ये बातें कभी आपस में शेयर न करे वरना पड़ेगा पछताना



शादी से पहले भावी पति-पत्नी ये बातें कभी आपस में शेयर न करे वरना पड़ेगा पछताना 


 अरेंज मैरिज में इंगेजमेंट का वक्त

अरेंज मैरिज में इंगेजमेंट से लेकर शादी का वक्त बहुत अच्छा माना जाता है। इसमें भावी पति-पत्नी एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं, एक-दूसरे के स्वभाव को समझने की कोशिश करते हैं, आपसी पसंद-नापसंद का ख्याल रखते हैं। शॉर्ट में कहें तो भावी पति-पत्नी एक दूजे के साथ खुलने-मिलने की कोशिश करते हैं।

 सुनहरा समय

और यह जरूरी भी है... वह ज़माना गया जब शादी वाले दिन तक यह पता नहीं होता था कि पति या पत्नी दिखने में कैसे हैं। उनका स्वभाव तो दूर, रंग-रूप तक पता नहीं होता था। खासतौर पर होने वाली वधु को यह इजाज़त नहीं होती थी कि वह वर के बारे में कोई सवाल भी कर सके। सभी फैसले घर के बड़े-बुज़ुर्ग ही लेते थे... लेकिन अब समय बदल गया है।

 एक-दूसरे को जानने का समय

अब लड़का-लड़की सामने बैठकर एक-दूसरे को पसंद करते हैं, सगाई के बाद तो क्या उससे पहले भी कई बार बाहर मिलते हैं। और अंत में एक-दूसरे के स्वभाव को परखने के बाद ही शादी का फैसला लेते हैं। और ऐसा होना भी चाहिए, क्योंकि शादी एक ऐसा फैसला है जो किसी और द्वारा नहीं बल्कि स्वयं लेना चाहिए और वह भी समय लेकर, तसल्ली से।

 क्या बातें करते हैं भावी पति-पत्नी?

अब भावी वर-वधु ने अपना जीवनसाथी पसंद भी कर लिया, इंगेजमेंट भी हो गई और अब शुरू हुआ मिलने का सिलसिला। मिलने पर वे अपनी बातें शेयर करते हैं, पसंद-नापसंद बताते हैं और शादी के बाद की प्लानिंग भी करते हैं। लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो हमें शादी के बाद के लिए बचाकर रखनी चाहिए।

 ये बातें शेयर ना ही करें

यानी कि सभी बातें इंगेजमेंट के बाद ही बता देना ठीक नहीं है। तो यदि आपकी भी जल्द ही शादी होने वाली है तो ज़रा सतर्क हो जाएं, क्योंकि कुछ ऐसी बातें है जो यदि आपने अपने होने वाले जीवनसाथी से शेयर कीं, तो आप बहुत पछताएंगे। आगे की स्लाइड्स में जानें क्या हैं वे बातें जो कभी भावी जीवनसाथी से शादी से पहले शेयर नहीं करनी चाहिए:

 अपना अतीत

जो बीत गया सो बीत गया, अब गड़े हुए मुर्दे उखाड़ने का क्या फायदा। लड़का हो या लड़की, दोनों को ही इंगेजमेंट के बाद और शादी से पहले अपने अतीत से जुड़ी कोई बात अपने भावी जीवनसाथी से शेयर नहीं करनी चाहिए। मेरी राय में तो शादी के बाद भी ऐसी बातें शेयर करने से साफ बचें, चाहे आपका पार्टनर कितने ही सवाल क्यों ना करे।

 बताने से क्या लाभ होगा?

आपका कोई अतीत था या नहीं, इससे साफ इनकार कर दें, क्योंकि एक बार आपने बताया नहीं कि सारी ज़िंदगी की तकलीफ बन जाएगी यह टॉपिक। फिर जब झगड़े होंगे तो यही टॉपिक शुरू हो जाएगा, ना चाहकर भी स्वयं आपका पति या आपकी पत्नी आपके एक्स पार्टनर की बात को झगड़े का हॉट टॉपिक बनाएंगे।

 परेशानी का सबब है ये विषय

फिर ना कहना कि ये क्या उलझन खड़ी हो गई... समझदारी इसी में है कि जो इंसान आपने वर्तमान समय का हिस्सा नहीं है उसकी बात भी अपने प्रजेंट साथी से ना करें। भले ही आपका पार्टनर कितना ही प्रैक्टिकल स्वभाव का हो, लेकिन यह विषय ऐसा है जो झगड़े या फिर तानाशाही बातों में कब बदल जाए, पता नहीं चलता।

 कुछ राज़

जिस तरह से अतीत से संबंधित राज़ होते हैं, इसी तरह से हर किसी से जुड़े कुछ ऐसे राज़ होते हैं जो किसी के भी सामने ना ही आएं तो बेहतर है। माना कि अपने पार्टनर से कुछ भी छिपाना एक धोखा ही होता है, लेकिन जो बात यदि सामने ना आए और उसके होने ना होने से फर्क नहीं पड़ता, तो उसे बता देने से क्या लाभ?

 इन्हें राज़ ही रहने दें

हो सकता है कि ना बताने की तुलना में बता देने से वह आप दोनों के रिश्ते में दरार बनाने का काम करे। तब आप क्या करेंगे? खुद के अलावा, हमारे अपनों से जुड़े भी कुछ राज़ होते हैं जो हमें शादी से पहले तो कम से कम नहीं बताने चाहिए। हमारे माता-पिता, भाई-बहन या रिश्तेदारों से रिलेटेड ऐसे कई राज़ होते हैं जो शादी होने तक यदि दबे रहें, तो अच्छा ही है।

 क्योंकि सोसाइटी बहुत बुरी है

क्योंकि कई बार रिश्तेदारों से जुड़े राज़ ही शादी टूटने का कारण बन जाते हैं। अब क्या करें... हमारी सोसाइटी है ही ऐसी, वे लोग होने वाले वर-वधु के स्वभाव से कई गुणा अधिक बिरादरी में फैली बातों को तवज्जो देते हैं। तो ज़रा शादी होने तक कंट्रोल करें, या फिर कभी ना ही बताएं तो भी चलेगा... नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं।

 पारिवारिक बातें

वैसे अपनों से जुड़े राज़ के अलावा अपने खुद के ही परिवार की ऐसी कई बातें होती हैं जो शादी होने तक शेयर नहीं करनी चाहिए। यह दुनिया दिखावे की दुनिया है, इसलिए किसके पास कितना पैसा है तथा कौन कितने लेवल पर है यह जानने के इच्छुक होते हैं लोग।

 आर्थिक स्थिति ना बताएं

लेकिन यही बातें शादी जैसे रिश्ते के लिए कड़वाहट का कारण बनती हैं। हो सकता है कि भावी वर-वधु ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया है। लेकिन दिखावे से भरी दुनिया के कारण, जहां पैसा ही सब कुछ है, वहां यदि यह पता लग जाएगा कि वर या फिर वधु की आर्थिक स्थिति उतनी नहीं जितनी वे चाहते हैं तो यहां परेशानी आ सकती है।

 हिस्ट्री को ना खोलें

इसके अलावा अपने परिवार से जुड़ी हिस्ट्री ना बताएं, बीते दिनों में क्या हुआ, उनका क्या असर हुआ यदि यह बातें आपको थोड़ा भी लगे कि गलत साबित हो सकती हैं तो तुरंत बताने से बचें।

 अपनी तारीफ करें लेकिन...

देखिए यह बात तो साफ है... खुद की तारीफ हर कोई करता है लेकिन खुद की बुराई ना कोई करता है और ना ही किसी अन्य के मुख से अपनी बुराई सुनना पसंद करता है। इसलिए यदि आप बुरी बातें बताएंगे ही नहीं तो सामने वाला बुरा कैसे बोलेगा?

 अपनी कमज़ोरी ना बताएं

इसलिए अपनी कमज़ोरी या बुरी आदतों को शादी होने तक छिपा कर रखें। बाद में तो बातें खुल भी जाएं तो फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि कोई भी परफेक्ट नहीं होता और शादी एक दूसरे को उसी रूप में स्वीकार करने का ही नाम है। तो कम से कम शादी होने तक अपनी कमियों को शेयर ना ही करें, क्योंकि यह समय काफी संजीदा होता है।

 लड़कियों के लिए खास टिप

लड़कियों! हर एक लड़का इतना प्रैक्टिकल नहीं होता कि उसे आपके दोस्तों से या आपकी स्वतंत्र आदतों से फर्क ना पड़े। हो सकता है उन्हें आपका कोई विशेष मेल-फ्रेंड पसंद ना आए, आपकी क्लब जाने की आदत या दोस्तों के साथ देर शाम तक आउटिंग की आदत पसंद ना आए। तो कौन कहता है कि आप उनसे ये सब शेयर करें।

 फ्रेंड्स से खास परिचय ना कराएं

दोस्तों को शादी के बाद परिचित कराएं, या फिर यदि पहले करवा भी रही हैं तो डिटेल उतनी ही दें जितनी उस समय की जरूरत है। क्योंकि जो लड़के अपनी पत्नी के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं उन्हें उसके आसपास भी मेल-फ्रेंड्स की मौजूदगी खटकती रहती है।

 ऐसी बातों से टूट जाती है शादी

ऐसे में छोटे-छोटे झगड़े कब बड़े होकर शादी टूटने का भी कारण बन सकते हैं, इसका अनुमान भी लगाना मुश्किल है। यह एक रियल इंसिडेट है जो मेरे जान-पहचान के रिश्तेदार के साथ ही घटित हुआ था। और कई लोगों के साथ ऐसा ही होता है, तो ज़रा सावधान रहें।

 यदि लगे कुछ भी गलत

अंत में एक साधारण सी लेकिन मूल्यवान बात.... जब हमें कभी लगता है कि हमारे द्वार किया जा रहा कार्य बुरा परिणाम ला सकता है तो उसे करने से पहले भी हम सौ दफा सोचते हैं। या फिर करते ही नहीं हैं, तो फिर रिश्ते तो बेहद संजीदा होते हैं।

 एक्सपेरिमेंट ना करें

इनके साथ एक्सपेरिमेंट करना ही गलत है। तो इंगेजमेंट के बाद यदि आपको लगे कि ये बात शायद बतानी ही नहीं चाहिए, तो फटाक से अपनी इस सोच को गंभीरता से लें। क्योंकि यदि आपको स्वयं उस विषय से संबंधित दुष्परिणामों का ख्याल आता है, तो ज़ाहिर है कि उसके बुरा होने की आशंका अधिक ही है। इसलिए ना ही बताएं ऐसी बातें...

0 comments:

Post a Comment