Saturday, 22 July 2017

पत्थर से इतना लगाव तो जीवित से इतनी नफरत क्यों आश्चर्यचकित करने वाली बाते जरूर पढ़ें


पत्थर से इतना लगाव तो जीवित से इतनी नफरत क्यों आश्चर्यचकित करने वाली बाते जरूर पढ़ें 

 चूहा अगर पत्थर का तो उसको पूजता है। गणेश की सवारी मानकर, लेकिन जीवित चूहा दिख जाये तो पिंजरा लगाता है और चूहा मार दवा खरीदता है।

सांप अगर पत्थर का तो उसको पूजता है। शंकर का कंठहार मानकर, लेकिन जीवित सांप दिख जाये तो लाठी लेकर मारता है और जबतक मार न दे, चैन नही लेता।

बैल अगर पत्थर का तो उसको पूजता है,शंकर की सवारी मानकर ,लेकिन जीवित बैल(सांड) दिख जाये तो उससे बचकर चलता है ।

कुत्ता अगर पत्थर का तो उसको पूजता है। भैरो  नाथ की सवारी मानकर,लेकिन जीवित कुत्ता दिख जाये तो 'भाग कुत्ते' कहकर अपमान करता है। हे मानव पत्थर से इतना लगाव क्यों और जीवित से इतनी नफरत क्यों। यह लेख लेखक के अपने स्वंम विचारों पर आधारित है। इस लेख में किसी को आहात करने या किसी भावनाओ को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं की गयी है ,लेख में सिर्फ जीवित जानवरों से भी प्रेम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। लेख में समस्त फोटो गूगल से लिए गए हैं जिनका लेख की वास्विकता से कोई सम्बन्ध नहीं है। 

0 comments:

Post a Comment