Sunday, 7 May 2017

पति को खुश रखने के अनमोल टिप्स


पति को खुश रखने के अनमोल टिप्स 


हर लड़की की तम्मना होती है की शादी के बाद वो अपने ससुराल के सदस्यों के दिल में राज करें . कुछ ऐसा करने में कामयाब भो हो जाती है और कुछ लड़कियों को समझ में नहीं आता की कैसे क्या किया जाए ताकि वो अपने ससुराल वालों का दिल जित सके . कुछ लड़कियां अपने ससुराल वालों का तो दिल जितने के लिए इतनी कोशिश करती हैं कि अपने पति देव का ध्यान ही नहीं रहता , वो अपने ससुराल में उलझ सी जाती है . बस इसी उलझन को कैसे सुलझाएं और कैसे अपने पति देव को खुश रखें आइय जानते है .


 पति देव जी का दिल का रास्ता उनके पेट से होकर गुजरता है
ये सही है , स्वादिष्ट खाना अगर मिले तो वो दिल क्या आपके लिए अपनी जान भी कुर्बान कर दें . जी हाँ अगर आपको खाना बनाने का शौक है तो आप अपने पति की ख़ुशी के लिए कभी-कबार उनके पसंद का खाना बनाए और उन्हें surprise दें . मारे साथ भी ऐसा होता है अगर मुझे कुछ खाने को मनन करता है तो मैं अपनी पत्नी जी (नेहा) को कहता हूं , पर वो ignore कर देती है , पर कुछ दिनों के बाद या उसी दिन मुझे surprise के तौर पर मेरे पसंद का खाना मिल जाता है , मुझे बड़ी खुसी होती है . ये तो थी मेरी बात , पर सभी लोगों के साथ ऐसा नहीं होता है . कुछ पति देव मेरी तरह अपनी पसंद का इजहार करते हैं , पर कुछ पति अपनी पसंद के खाने का इजहार नहीं कर पाते ऐसे मैं उनको क्या , कब खाना है वो उनकी पत्नियों को परखना होगा .

 Husband को caring wife चाहिए
जब मैं ऑफिस से घर आने में late हो जाता हूं तो मेरी पत्नी मुझे call करती है , कि मैं कब लौटूंगा . मेरी तरह हर पति को यह चाहिए की उनकी पत्नियाँ उनकी care करे . कुछ जुमले है जो पत्नियाँ अपनी पति देव को कहती है –

अगर तबियत ठीक नहीं तो office जाने की कोई जरुरत नहीं .
आज खाने में क्या खाना पसंद करेंगे .
अरे आपने इतना ही खाया और दूँ ?
समय पर खाना नहीं खाओगे तो तबियत खराब हो जाएगी .
ये सारी बातें सुनकर पति महास्य खुश होते है कि उनकी पत्नियाँ उनकी फ़िक्र करती है . आमतौर पे ये देखा गया है कि महिलाएं अपने ससुराल में इतना busy रहती है कि यह भी पता नहीं रहता कि ‘ इतनी देर हो गई और पति जी office से अभी तक नहीं आए ‘ , वो उन्हें call भी नहीं कर पाती . ऐसी सिचुएशन में आपको कुछ समय अपने पति को देना होगा , तभी तो आप उन्हें खुश रख सकती हैं .

 अपने पति पर भरोसा रखें
इतनी देर हो गई कहां थे आप ? इतनी देर phone में किसके साथ बात करते हो ? सारी रात computer में क्या करते रहते हो ? ये सारी बातें कहकर आप अपने पति का भरोसा तो नहीं जित सकते . इससे आपके relation में मिठास आने की वजय कड़वाहट आ जाएगी . भरोसा करना relation को कायम रखने की बुनियाद है , अगर आपका बुनियाद की कमजोर होगा , तो आपका घर संसार बिखरने लगेगा . पुरुषों का मान भी डगमगाएगा .
थोड़ा समय अपने को दें और सोचें की क्या में ये कहकर उनको खुश कर रहीं हूं ? जवाह होगा ‘ नहीं ‘ . इसीलिए अपने पतिदेव को खुश देखना चाहते हैं तो उनपर भरोसा रखें .

 उन्हें बोलने का मौका दें .
हमारे पड़ोश में वर्मा जी रहते है पर वो अपनी पत्नी जी से कुछ कह नहीं पाते कारण यह है कि उनकी पत्नी उन्हें बोलने का मौका नहीं देती . ऐसी हालत में पतिदेव जी क्या करें अच्छा हो या बुरा वो चुप चाप अपनी पत्नी की बातें सुनते रहते है , पर करते अपनी मन की ही है .
अपनी बात रखना किसको पसंद नहीं होता बस मौका चाहिए , एक दुसरे को अच्छी तरह समझने के लिए बातों को सहारा लिया जाता है , मगर कुछ महिलाएं उसका दुरूपयोग करती है , वो बस अपनी कहेंगी और कहती रहेंगी… एक तो office का टेंशन और दूसरा घर का stress,  ऐसे में पतिदेव जी कैसे खुश रहें . इसलिए आप अपने पति को बोलने का मौका दें .

 उनका birthday न भूलें
अपने birthday पर कोई अपना wish न करे तो कैसा लगेगा , बुरा लगेगा न ?
हो सके तो उन्हें surprise birhday gift दें , ऐसा करने से आप उन्हें खुश रख सकती हैं .

 फालतू की बहस न करें
Husbands को फालतू की बहस कतई पसंद नहीं . कुछ ऐसी महिलाएं होती है जो फालतू में बहस करती रहती है और वो बहस आगे चलकर झगड़े में तबदील हो जाता है . ऐसा करने से बचें . अपने पति देव को फालतू की बहस में न उलझाएँ क्योंकि ऐसा करने से आप खुद अपनी इमेज खो रही है और पति देव जी हमेसा आपसे नाराज ही रहेंगे .

 उनके काम की सराहना करें
कौन ऐसा इन्सान होगा जिसे compliment पसंद न हो . अगर आपका पति कोई नया काम करने जा रहा हो , तो उन्हें टोकने के बजाय उनकी सराहना करें , काली बिल्ली के जैसे उनका रास्ता न काटे . Husband को उनकी family के बाद जिसका सबसे ज्यादा support मिलता है वो है wife . अगर आप ही अपने पति देव को support नहीं करेंगी तो फिर कौन करेगा .

 फालतू खर्च से बचें
Salary आते देर नहीं , खत्म होते देर नहीं . Husbands को फिजूल खर्च करने वाली महिलाएं पसंद नहीं . इसलिए आपसे निवेदन है कि अगर आप अपने पति को खुश देखना चाहती है तो उनके मेहनत के कमाए हुए पैसों को बेकार की चीजों पर खर्च न करें .

0 comments:

Post a Comment