योगी राज ( गुंडाराज ) में अपराधियों की देखिए हिम्मत, पुलिस की ही कर रहे हैं जम कर धुनाई
कानपुर. यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर सपा के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव लड़ा और जनता ने भी भाजपा का साथ दिया और प्रचंड बहुमत से जीता दिया, लेकिन अखिलेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला करने वाली भाजपा और उसके सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में अपराधों की बाढ़ आ गई है। मथुरा सर्राफा हत्या और लूट कांड, सहारनपुर कांड, रामपुर में किशोरी के साथ सरेराह छेड़छाड़, सीतापुर में दिनदहाड़ व्यापारी की हत्या सहित यूपी में अपराध की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहीं हैं।
हम यहां आपको यह दिखा रहे हैं कि जो योगी आदित्यनाथ कानून की दोहाई देते नहीं थकते हैं उनके राज में जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की बात ही क्या कही जाए। कानपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद दिखे की वे पुलिस को ही मारने लगे। यह योगी जी का राज है। सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर अपने भाषण में कानून का राज होने की बात करते हैं।
यह कोई फिल्म का सीन नहीं है। कानपुर में पुलिस पर यह युवक ऐसे टूट पड़ा जैसे पुलिस किसी शातिर अपराधी पर टूट पड़ती है।
यहां अपराधी पुलिस पर ऐसे टूट पड़ा जैसे मानों पुलिस ही अपराधी है। जहां लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस की ही पिटाई हो रही है तो लोगों की सुरक्षा की उम्मीद कैसी की जा सकती है।
इस अपराधी की हिम्मत तो देखिए की यह सरेआम पुलिस पर कैसे टूट पड़ा। पुलिस और कानून का तो इसे जरा भी डर नहीं है। अगर डर होता तो इसकी इतनी हिम्मन न होती की पुलिस पर हाथ उठा देता। अगर अखिलेश राज में ऐसा होता तो भाजपा कानून-व्यवस्था को लेकर दुहाई देने लगती।
(मरणासन्न पुलिस कर्मी )
अब तो योगीजी अखिलेश की नहीं आपकी सरकार है, उसके बाद भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस को ही सरेआम पीट रहे हैं।लेख सोर्स और उद्धरण के लिए -यहाँ पर क्लिक
0 comments:
Post a Comment