ये गिरोह बाल काट कर कर रहा है हत्या हो जाएँ सावधान
दोस्तों सोशल मीडिया पर हवा की तरह वह रही ये खबर ,कि बाल काटने बाला गिरोह सक्रीय है। इसके बारे में बताया जाता है कि, यह गिरोह बाल काटकर मर देता है ,ये खासकर उस समय हमला करते है जब घर के सभी पुरुष घर से बाहर होते है।
आज सुबह 5 बजे चम्बल कॉलोनी मे बाल काटने वाला गिरोह आ गया। और पकडे लिया गया उनको पीटने पर उन लोगों ने कहा की हमारी टीम के लोग जगह- जगह पर हैं ,और हमारी टीम के कुछ आदमी जो पास ही के गांव बुरावली , नरहेला,धमकन, मई,व बिलगांव और भी दो तीन गांव मे आज रात को जाएगे। इस तरह की घटनाओं की जानकारी पहले राजस्थान से मिल रही थी ,मगर अब ये गिरोह मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश में भी प्रवेश कर चूका है। इस जानकारी में किनती सच्चाई है ये तो वक्त ही बतायेगा।फिलहाल अपने परिवार पर नजर रखे कही आप के साथ भी ये घटना न घटित हो जाए।
0 comments:
Post a Comment