Thursday, 27 July 2017

अगर मर्द करते है इन चीजों का सेवन तो हो सकते है नपुंसक

अगर मर्द करते है इन चीजों का सेवन तो हो सकते है नपुंसक 

दोस्तों आज मै आप को आज कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बतायेगे जिन्हें खाने से मर्द नपुंसक हो सकते है ।ये ऐसी चीजे है जिन्हें या तो मर्द शौक में खाते है या फिर इनके लती बन जाते है ।ख़ास कर इन चीजों का गर्मियों में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।ऐसे कई फूड्स होते हैं जो मर्दों की हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इन फूड्स को ज्यादा खाने से कमजोरी के अलावा मोटापा, हार्ट प्रॉब्लम, किडनी प्रॉब्लम जैसी तकलीफ हो सकती है। आईये आपको बताते हैं ऐसे ही फूड्स के बारे में जिन्हें मर्दों को नहीं खाना चाहिए या कम खाना चाहिए।
सोया मिल्क और सोया प्रोडक्ट
रिफाइंड शुगर
ज़्यादा कॉफ़ी या कोल्ड ड्रिंन्क
टी ट्री आयल लेवेंडर आयल
मिंट
पैकेज्ड फूड
अल्कोहल
डेयरी प्रोडट्क्स
माइक्रोवेव पॉपकॉर्न
ऑयली और जंक फ़ूड
गुटखा
कृपया ध्यान रहे इन चीज़ों से अगर आप बच के रहेंगे तो आपकी सेहत में भी निखार आयेगा ।

0 comments:

Post a Comment