शिक्षामित्रों का उपद्रव धरना प्रदर्शन कितना सही कितना गलत हमें चाहिए पाठकों के जबाब भाग जरूर लें
आज मै देख रहा हूँ हर जिले में रोड जाम किये जा रहे है। बी एस ए से मारपीट की जा रही है ,स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों से मारपीट की जा रही है ,क्या इनकी समस्या का ये हल है जो तरीका इनके द्वारा अपनाया जा रहा है ,जब कि प्रदेश सरकार भी हर सम्भब मदद करने की कोशिश कर रही है ,तो शिक्षामित्रों का ये रवैया क्यों है। क्या सरकार के पास इसको रोंकने का कोई उपाय नहीं है।
मै मानता हूँ कि किसी की रोजी रोटी छिन जाना बड़ा ही दर्दनाक कारण है। मगर जिस मकान की नीव ही कमजोर हो उसका ढह जाना तो पहले से ही तय है। अब इसमें दोष किसका है ,क्या इतने समय में शिक्षामित्रों द्वारा टीईटी नहीं पास की जा सकती थी। यदि इसका जबाब नहीं है तो लगभग ६६००० लोगों ने टीईटी कैसे पास की। अब मै पाठकों से ये पूछना चाहूँगा कि कोर्ट का फैसला गलत हुआ है ,या फिर शिक्षामित्रों द्वारा गलत या सही किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment