आपका कौन है सबसे प्रिय नेता, किसको देंगें 2019 में अपना अमूल्य मत, अपनी कीमती राय जरूर दें
हेल्प इंडिया। दोस्तों आज मै आप लोगों से कुछ सबाल पूंछने वाला हूँ ,और आप उनका सही जबाब देना। वैसे अगर देखा जाय तो आज के जमाने में लोगों ने राजनीति को धन उगाही का जरिया समझ रखा है। राजनीति का असली अर्थ अगर समझा जाय तो जनता का नेता और जनता की सेवा करने वाला होता है। मगर आज के समय में अगर आप चिराग लेकर निकलेगे तो भी ऐसा नेता आपको ढूँढने से नहीं मिलेगा। जब वोट का समय आता है तो जनता से बड़े -बड़े वादे किये जाते हैं और जीत जाने के बाद उस क्षेत्र में जाना भी नहीं पसंद करते। जनता पांच साल तक दर-दर की ठोकरें खाती घूमती रहती और हमारे नेता जी का पता ही नहीं लगता। अगर मिल भी गए तो आपको पहचानते नहीं,और बहुत सी बातें बना कर अपना पीछा छुड़ा लेते हैं। हमारे देश में ऐसे भी नेता हुए है जो प्रधानमंत्री रहते हुए भी दो जोड़ी कपड़ों से ज्यादा कपड़े नहीं बनवा पाए या ऐसे कहें कि वो इतनी देश भक्ती में लीन थे कि उन्हें देश के आगे अपना ख्याल ही नहीं था। आज के ज़माने में तो लगभग हर नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है। कुछ को छोड़कर अगर नेताओं की जन्म कुण्डली निकाली जाय तो सी बी आई भी जाँच करते -करते थक जायेगी। खैर छोड़ो ये आज कल के नेता होते ही ऐसे हैं। अब मैं अपने मुख्य मुद्दे पर आता हूँ ,और आपसे जानना चाहता हूँ कि आप किस नेता को पसंद करते हैं ,और किस नेता को २०१९ के चुनाव में वोट देंगें ,अगर आप किसी नेता को वोट देगे तो उसमे क्या खूबी है जिस लिए आप उस नेता को वोट देंगें। मै अआप को विकल्प के रूप में कुछ नेताओं के नाम देता हूँ आप इनके अतिरिक्त भी बता सकते हैं।विकल्प -A-नरेन्द्र मोदी B-राहुल गांधी C-केजरीवाल D-मायावती E-अखिलेश यादव F-अन्य (अन्य में अपने प्रिय नेता का नाम लिख सकते हैं )
0 comments:
Post a Comment