Friday, 28 April 2017

दुनिया के अजब रहस्य जिनसे आज तक आप होंगे अनजान जरूर पढ़ें


दुनिया के अजब रहस्य जिनसे आज तक आप होंगे अनजान जरूर पढ़ें 


उदाहरण के तौर पर अगर हम आइसलैंड की बात करें तो वो सबसे खुशहाल राष्ट्र है. वहीं शायद आपको यह भी नहीं मालूम होगा कि चार महीने की उम्र तक आप नमक का टेस्ट भी नहीं कर सकते थे. यानी चार महीने की उम्र तक बच्चा नमक-चीनी के टेस्ट में फर्क नहीं कर पाता है. और सुनिये क्या आपको मालूम है कि अंटार्कटिका में बर्फ के क्रिस्टल का साइज क्या है? हैरान मत होईये, एक-एक क्रिस्टल का साइज स्कूल बस से लेकर ट्रक के बराबर होता है.

देश-दुनिया के कई सारे रहस्य हैं जो हम आपको आगे बताने जा रहे है-

► आइसलैंड सबसे खुशहाल राष्ट्र है. एक मात्र ऐसा देश है जिसके पास आर्मी नहीं.

► क्या आप जानते हैं कि काले भालू कभी-कभी पेड़ पर भी जाकर सो जाते हैं.

► दुनिया में सबसे ज्यादा बोर्ड गेम यानी लूडो, चेस, आदि जर्मनी में बिकते हैं.

► टोकेलाऊ एक मात्र ऐसा द्वीप है, जहां बिजली सिर्फ सौर्य ऊर्जा से आती है.

► प्राचीन मिस्र में बिल्ली की हत्या करने वाले को सजा-ए-मौत दी जाती थी.

► समुद्री डाकुओं के जहाज का झंडा काला नहीं लाल हुआ करता था.

► 12 हजार साल पहले कंगारुओं का आकार दरियाई घोड़े के बराबर हुआ करता था.

► मनुष्य का बच्चा चार महीने की उम्र तक नमक-चीनी का टेस्ट नहीं कर पाता है.

► अंटार्कटिक में बर्फीली जमीन के अंदर 400 से ज्यादा झीलें हैं.

► एक ऐसी डिवाइस भी है, जो आवाज से आग पैदा कर देती है.

► अगर अर्थ धूल के कण के बराबर है तो सूर्य संतरे के बराबर होगा.

► डेड सी पूरी तरह मरा नहीं है. वहां पर नमकीन पानी में भी जीवन है.

► सबसे ज्यादा बिकने वाले पिज्जा पर फंगस की टॉपिंग होती है. वो है मशरूम.

► लाखों साल पहहले पहले घोड़े का आकार बिल्ली के बराबर हुआ करता था.

► दुनिया में सिर्फ 100 लोग ही अच्छी तरह लैटिन बोल पात हैं.

► यूरेनस ग्रह पर सिर्फ दो मौसम होते हैं, सर्दी-गर्मी. प्रत्येक मौसम 42 साल तक रहता है.

► मनुष्य का दिल 30 फीट की ऊंचाई तक रक्त को फेंक सकता है.

► इटली में लोग नये साल पर लाल अंडरवीयर को पहनना लकी मानते हैं.

► दुनिया में 200 करोड़ लोग नियमित आहार के रूप में कीड़े खाते हैं.

► दुनिया में सिर्फ 2 प्रतिशत लोगों की आंखें हरी होती हैं.

► 1930 में प्लूटो का नाम इंग्लैंड की 11 साल की बच्ची के नाम पर पड़ा था.

► इंसान के शरीर का खून दिन भर में शरीर के 1000 चक्कर काटता है.

► प्राचीन काल में नाई सर्जन का भी काम करते थे. वो छोटे-मोटो ऑपरेशन करने के लिये जाने जाते थे.

► प्राचीन काल में ग्रीस में मान्यता थी कि मानव मांस खाने से इंसान भेड़िया बन जाता है.

► जिन लोगों को 13 तारीख शुक्रवार से डर लगता है उन्हें friggatriskaideke phobia कहते हैं.

► एक केंचुआ हर रोज अपने शरीर के वजन के बराबर भोजन करता है.

► हमारे दिमाग में इतनी बिजली होती है, कि उससे एक बल्ब जल सकता है.

► सऊदी अरब एक ऐसा देश है जिसमें कोई मन्दिर मस्जिद नहीं है.

► इसके इलावा सऊदी अरब दुनिया का सबसे सख्त कानून वाला देश है.

► नेपाल दुनिया का एक ऐसा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ.

► संसार की सबसे महंगी वस्तु यूरेनियम है.

► संसार का सबसे बड़ा रेगिस्तान सहारा रेगिस्तान है.

► रूस संसार का एक ऐसा देश है जिसके एक भाग में दिन होता है और दूसरे भाग में रात होती है.

► संसार का सबसे बड़ा महांसागर प्रशांत महासागर है.

► संसार की सबसे प्राचीन भाषा का नाम संस्कृत है.

► विश्व का एकलौता ऐसा देश जिसने आज तक युद्ध नहीं लड़ा वो है स्विजरलैंड.

► यूरोप एक ऐसा महांदीप है यहां पर कोई भी रेगिस्तान नहीं है.

► अलस्का में सबसे ज्यादा सोना पाया जाता है.

► संसार की सबसे गहरी झील बैकाल झील है जो रूस में है.

►. पाकिस्तान में सबसे ज्यादा गधे पाए जाते हैं.

► भारत का पहला मुगल शासक बाबर था.

►. हांगकांग पर अंग्रेजों ने 156 वर्षों तक राज किया.

►. चीन की सरहद के साथ 14 देश लगते हैं.

► इंडोनेसिया में सबसे ज्यादा मुश्लिम आबादी है.

► अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा आबादी पठानों की है.

► ब्राजील देश का नाम पेड़ के नाम से रखा गया है.

0 comments:

Post a Comment