Tuesday, 9 May 2017

ऐसा मंदिर जहां घी से नहीं पानी से जलती है ज्योति

ये फोटो उस मंदिर की नहीं है 

ऐसा मंदिर जहां घी से नहीं पानी से जलती है ज्योति


आपने तेल से जलते दिए तो बहुत देखें होंगे. लेकिन क्या आपने पानी से किसी दिए को जलते देखा है।  जी हाँ , एक  ऐसी भी जगह है जहाँ पानी से दिया जलता है।


यह कोई कहानी नहीं है।  यह हकीकत है।  नलखेड़ा गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर गाड़िया गांव के पास , कालीसिंध नदी के किनारे स्थित माता के इस मंदिर में ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला ।  जिसमे दिया पानी से जलता है।

कालीसिंध नदी के किनारे स्थित माता के इस मंदिर में होने वाले चमत्कार को देखकर किसी भी व्यक्ति का सिर अपने आप ही श्रद्धाभाव से झुक जाएगा। मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी सिद्धूसिंह जी के अनुसार पहले मां के दरबार में हमेशा तेल का दीपक जला करता था।

लेकिन बहुत समय पहले मंदिर के पुजारी को स्वप्न में पानी से दिया जलाने को कहाँ, तब से इस मंदिर में दिए को पानी से ही जलाया जाता है।   माता के इसी चमत्कार को देखने के लिए आज लोग दूर-दूर से आते हैं और मां के चरणों में शीश नवाते हैं।

0 comments:

Post a Comment