आई आई पी एम दिल्ली सहित 22 विश्वविद्यालयों को यूजीसी ने घोषित किया फर्जी कही आप तो नहीं पढ़ रहे यहाँ
हेल्प इंडिया समाचार। यूजीसी ने 22 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है। इन विश्वविद्यालयों की डिग्रियों को फर्जी माना जायेगा। यूजीसी ने छात्रों को आगाह किया कि इन विश्वविद्यालयों में एडमीशन कदापि न ले। आई आई पी एम दिल्ली को भी डिग्री प्रोग्राम की पढाई कराने की मान्यता नहीं है। यूजीसी ने छात्रों की शिकायतों पर मान्यता प्राप्त और फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है।ये है फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची ,एम यू डी बिहार ,वाराणसी संस्कृत वि वि दिल्ली ,कमर्शियल वि वि दरियागंज ,यू एन यू दिल्ली ,वोकेशनल वि वि दिल्ली,एडीआर सेन्ट्रल जुरिदिकल वि वि नई दिल्ली ,आई आई एस आई दिल्ली ,बादागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन वि एजुकेशन सोसाइटी कर्नाटक , एस जे यूनिवर्सिटी कृष्णाअट्टम केरल, राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी नागपुर, डी डी बी संस्कृत यूनिवर्सिटी तमिलनाडु ,आई आई ए मेडिसिन कोलकोता ,महिला ग्राम विद्यापीठ इलाहाबाद ,गांधी हिन्दी विद्यापीठ इलाहाबाद ,नेशनल यूनिवर्सिटी आफ इलेक्ट्रो काम्प्लेक्स होम्योपैथी कानपुर ,नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ओपन यूनिवर्सिटी अलीगढ ,उत्तर प्रदेश विवि कोसीकलां मथुरा ,महाराणा प्राताप शिक्षा निकेतन इन्द्रप्रस्थ शिक्षा परिषद् नोएडा ,गुरुकुल वि वि वृंदावन मथुरा। इन सभी यूनिवर्सिटी में एडमीशन न ले नहीं तो आपकी डिग्री फर्जी मानी जायेगी।
0 comments:
Post a Comment