समायोजन रद्द होने से प्रदेश में दो शिक्षामित्रों और एक शिक्षामित्र के पिता की मौत
हेल्प इंडिया समाचार। सुप्रीमकोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करने से ,प्रदेश में मातम सा माहौल है। हर शिक्षामित्र परिवार गम में डूबा है। कल शिक्षामित्रों ने जगह जगह प्रदर्शन किये और योगी सरकार को ज्ञापन भी दिया। इसी बीच आगरा की गायत्री देवी ने आत्महत्या कर ली ,दूसरी तरफ अमेठी में सरोजनी देवी की सदमे से मौत हो गयी।वागपात में शिक्षामित्र आर पी चौहान के पिता श्री पाल चौहान की हार्ड अटैक से मौत हो गयी। आप को बताते चले काफी दिनों से चल रहे सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों के केस का 25 तारीख को फैसला आया था ,जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने बिना टी ई टी करे शिक्षामित्रों का समायोजन अवैध ठहराते हुए रद्द कर दिया था। जिसके कारण ये माहौल प्रदेश में उत्पन्न हो गए।
0 comments:
Post a Comment