Saturday, 5 August 2017

आईबीपीएस परीक्षा में100 प्रतिशत पास होने के लिए यहाँ से ट्रिक्स लें


 आईबीपीएस परीक्षा में100 प्रतिशत पास होने के लिए यहाँ से ट्रिक्स लें 


दोस्तों आज मैं आप लोगों को एक महत्त्वपूर्ण बात बताने जा रहा हूँ ,अगर आप लोगों ने बैंक में आवेदन किया है तो ये लेख आप के बहुत ही काम का हो सकता है। आई बी पी एस में क्लर्क की दो परीक्षाएं होंगी ,पहली परीक्षा 80 प्रश्नों की होगी ,जिसमे गणित और रीजनिंग के सवाल होंगे।

 जिसमे आपको ४० मिनट का समय दिया जायेगा। आप यदि यह परीक्षा पास करते हैं तो आपको मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी। मुख्य परीक्षा में गणित ,रीजनिंग,जी एस ,कम्प्यूटर,और हिन्दी /अंग्रेजी  विषय होंने जिनका समय १२० मिनट होगा। क्लर्क की परिक्षा में इंटरव्यू नहीं होगा। पी ओ की परीक्षा में ऊपर की  सभी परीक्षाये होंगी और साथ में इंटरव्यू भी होगा। आप ये तो जानते ही होंगे कि बैंक परिक्षा में समय का रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है। आज मै आपको एक ऐसी जगह बता रहा हूँ कि आप वहाँ से तैयारी करके 100 प्रतिशत आई बी पी एस की परीक्षा पास कर सकतें हैं।

उस जगह का नाम है टैलेंट स्प्रिंट यहाँ से आप गणित ,रीजनिंग और सभी पढाई की सामग्री की वीडियो और लिखित सामग्री प्राप्त कर सकतें है। यहाँ आप को फ्री में गणित की शोर्ट ट्रिक्स के वीडियो आसानी से मिल जायेगे ,जिनसे आप घर पर अपने मोबाईल या कंप्यूटर से आसानी से अध्ययन कर सकते हैं ,और बैंक की परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते हैं।   

0 comments:

Post a Comment