Saturday, 5 August 2017

जिओ के ये नए प्लान जानकर आप भी खुसी से झूम उठेगें


जिओ के ये नए प्लान जानकर आप भी खुसी से झूम उठेगें 


दोस्तों आप ये तो जानते ही होंगे कि दूरसंचार की दुनिया में जिओ ने सबको काफी पीछे छोड़ दिया है। जिओ रोज नए नए प्लान लेकर आ रहा है। मै आपको आज ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहा हूँ ,जो शायद आप पर बोझ भी नहीं डालेगा और इसका आपको भरपूर लाभ मिलेगा। जिओ अपने ग्राहकों को निराश नहीं होने देना चाहता है। इसी कारण नए नए प्लान लाता रहता है।

पहले 6 महीने बिलकुल मुफ्त ,इसके बाद समर सरप्राइज आफर ,फिर धना धन आफर और फिर एक बार धना धन आफर लेकर आया है। मै बात कर रहा हूँ ३९९ रुपये के प्लान के बारे में जिसमे आपको 84 दिन की वैधता के साथ एक जीबी डेटा और साथ में फ्री कालिंग ,एस एम एस और १०००० रुपये प्रति वर्ष के  कीमत की अप्लीकेशन भी दे रहा है।ये सब आपको फ्री में मिलने बाला है। इसके साथ ही बहुत से और प्लान भी जिओ दे रहा है। मगर मैंने उस प्लान के बारे में बताया जी शायद आपकी सुविधा के लिए काफी अच्छा होगा। 

0 comments:

Post a Comment