मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा,40 लोगों की मौत और 200 से अधिक घायल देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ट्रेन हादसा हुआ है।हादसा खतौली के पास हुआ है। खबर के अनुसार 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इसके अलावा एक डिब्बा दूसरे डिब्बे के ऊपर भी चढ़ गया। ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। हादसे में लगभग ४० लोगों की मौत और लगभग 200 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
इस ट्रेन को 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था। अभी तक रेलवे ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है कि हादसा किस वजह से हुआ है। हालांकि दुर्घटना में आतंकी हमले की भी जांच की जा रही है। वहीं राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल कोशिश की जा रही है कि घायलों की मदद की जा सके।
घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसा आज शाम पौने छह बजे हुआ । ट्रेन की कई बोगियों के पटरी से उतरने के कारण काफी नुक्सान हुआ है।एनडीआरएफ की टीम दिल्ली से रवाना कर दी गई ।किसी भी जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिस पर आप सभी जानकारी ले सकते हैं। रेलवे हेल्पलाइन नंबर- 9760534054/5101
0 comments:
Post a Comment