प्राथमिक शिक्षकों के लिए बुरी खबर,अब शिक्षकों को रोजाना करना होगा ये काम
हेल्प इंडिया समाचार।बेसिक शिक्षकों के लिए बुरी और बच्चों के लिए अच्छी खबर है। जहाँ आज तक प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक आराम से बिना पढाये 50000 रुपये तक प्रति माह वेतन लेते थे ,सरकार अब उतनी ही सख्ती के साथ उनके साथ पेश होने वाली है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश दे दिया है ,कि शिक्षक रोज एक पाठ योजना तैयार करेगें ,और उसी पाठ योजना के आधार पर बच्चों को पढायेगे।प्रतिदिन की पाठ योजना का तैयार प्रारूप सुरक्षित रखना होगा। जिसे कभी भी अधिकारियों द्वारा देखा जा सकता है ,कि शिक्षक नियमानुसार अध्यापन कार्य करा राहें है अथवा नहीं। जो भी शिक्षक इसमें लापरवाही करता पाया गया ,उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आपको बताते चलें आदेश जारी कर दिया गया है। जिला स्तर पर आदेश आते ही इसका पालन कड़ाई से कराया जाएगा। आदेश के अनुसार सभी शिक्षक 3 से 4 बजे के बींच पाठ योजना तैयार करेगे और अगले दिन बच्चों इसी पाठ योजना के आधार पर पढायेगे। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार का यह शायद एक बहुत अच्छा कदम होगा ,और इससे शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार भी होगा।
0 comments:
Post a Comment