सी एस ए यू कानपुर के बैच २००६ के छात्र मनाएंगे २४ और २५ को समागम कार्यक्रम
दोस्तों वचपन के दिनों की तो हर व्यक्ति कल्पना करता है ,जब न कोई टेंशन न कोई जिम्मेदारी बस दोस्तों का साथ और जमकर मस्ती .बस इसी में खो जाता है अपना वचपन और वाच्तीं है बस यादें .हम जब उच्च स्तर पर पढाई के लिए जाते है कहीं दूर अपनें घरों से 300 -300 सौ किलोमीटर दूर ,हमारे दिमाग में हजारों ख्याल आतें है ,कैसा होगा स्कूल ,कैसे होंगे नए दोस्त ,मगर जब हम 3 साल 4 साल साथ रहकर पढाई करतें है ,तो उन्ही में से हमें भाई मिल जाता है ,उन्ही में से गुरु मिल जाता है .और ये चार साल का समय कब ख़त्म हो जाता पता ही नहीं चलता ,और फिर हमारी मर्जी न होते हुए भी हमें बिछुड़ना पड़ता है .दोस्तों फिर यहीं से शुरू होता है हमारी असली जिन्दगी का असली खेल .नौकरी की तलाश ,शादी ,बीबी ,बच्चे और हम ऐसे मायाजाल में फंस जाते हैं कि जिन्दगी में समय नाम का की चीज ही नहीं रहती.बाहर काम की टेंशन घर में बीबी और बच्चों की टेंशन बस टेंशन ही टेंशन .इन सब से दूर जाने के लिए याद आतें है पुराने दिन कमीने दोस्त जो बेवजह हंसाते थे ,रात को 2 बजे छात्रावास से 2 किलोमीटर दूर चाय पिलाने ले जाते थे .आज ११ साल बाद सब कैसे है उनसे मिलने की बड़ी इच्छा होती है .अपना दुःख और सुख बताने की बहुत इच्छा होती है .दोस्तों इसी क्रम में कुछ दोस्तों ने समागम का कायक्रम बनाया चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में इस कार्यक्रम में बैच २००२ के सभी दोस्त आमंत्रित है .हम इस टेंशन भरी जिन्दगी से कुछ पल निकलेगे और पुरानी यादों को ताज़ा करेगे .सभी २००२ बैच के दोस्तों सदर आमंत्रण है आये और एन्जॉय करें .और अपनी पुरानी यादों को ताजा करें .
0 comments:
Post a Comment