Wednesday, 28 June 2017

गदर फिल्म में सन्नी देओल के पुत्र का किरदार निभाने वाला कौन था और क्या कर रहा है जाने विस्तार से



सनी देओल का गदर वाला बेटा तो याद ही होगा? वही नन्हा जीते जो अपने पापा के साथ डटकर खड़ा था जब वो चीख रहे थे कि अगर एक कागज़ के टुकड़े पर मोहर नहीं लगेगी तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जाएगा? वही छोटा सा बच्चा जो उड़ जा काले कावा गाते हुए बहुत ही क्यूट लगा था और जिसकी आवाज़ पाकिस्तान में सुनते ही अमीषा पटेल उनसे मिलने के लिए दौड़ी चली आई थीं। वो छोटा सा बच्चा अब काफी बड़ा हो चुका है।
नाम है उत्कर्ष शर्मा और गदर के ही डायरेक्टर अनिल शर्मा का बेटा है। और अब उत्कर्ष करने जा रहे हैं अपना बॉलीवुड डेब्यू। उनके पापा ने फिल्म की पूरी तैयारी कर ली है और बस उनके लिए हीरोइन की तलाश है।
इस फिल्म का नाम है जीनियस। और अनिल शर्मा सिंह साब द ग्रेट के बाद तीन साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने को तैयार है, अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए।

सोर्स और उद्धरण-यहाँ क्लिक करें 

0 comments:

Post a Comment