Thursday, 29 June 2017

फिर हत्यारी भीड़ ने बीफ के शक में की मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर मार डाला


फिर हत्यारी भीड़ ने बीफ के शक में की मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर मार डाला

कल ही दिल्ली के जंतर मंतर पर भीड़ के द्वारा की जा रही हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन हुआ जिसमें तमाम बिद्धिजिवी, पत्रकार, समाजसेवी और छात्र शामिल हुए। हाल ही में भीड़ ने ट्रेन में चाकू से गोदकर 15 वर्षीय जूनैद की हत्या कर हत्या कर दी थी। अब ताजा मामला बीजेपी शासित झारखंड का है जहां भीड़ ने एक बार फिर मुस्लिम यूवक की हत्या कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला झारखंड के रामगढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के टांड़ बाजार की है। भीड़ का आरोप था कि उक्त व्यक्ति मारुति वैन में कथित प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा था। फिर क्या था..भीड़ बीच सड़क अपनी अदालत लगा दी और युवक की पीटाई चालू हो गई। भीड़ ने जम कर पिटाई की और तबतक पीटाई की जब तक उन्होंने वो मरा हुआ नहीं लगा।
यह घटना गुरुवार सुबह नौ बजे की है। उक्त युवक का नाम अलीमुद्दीन उर्फ असगर अली बताया गया है, जो मनुआ का रहने वाला था। उसकी उम्र करीब 42 वर्ष थी। उसकी बेरहमी से पिटाई करने के साथ ही उग्र लोगों ने वैन में आग लगा दी। इस मारुति वैन का नंबर डब्ल्यूबी 02के-1791 है। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात दौरे पर गाय के नाम पर हिंसा फैलाने वालों को चेतावनी दी और इसे गलत बताया।
घायल युवक अलीमुद्दीन को पुलिस अपने साथ ले गयी। हालांकि इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने अबतक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग क्षेत्र के डीआइजी भीमसेन टूटी, डीसी राजेश्वरी बी, एसपी किशोर कौशल रामगढ़ थाना में कैंप कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आज ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “गोरक्षा के नाम पर हो रही हत्याएं स्वीकार्य नहीं हैं। ये ऐसी चीज़ नहीं है जिससे महात्मा गांधी सहमत होते।” पीएम मोदी ने कहा कि समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। आज जब मैं सुनता हूं कि गाय के नाम पर किसी की हत्या की जा रही है। वो निर्दोष हैं कि नहीं क़ानून क़ानून का काम करेगा, इंसान को क़ानून हाथ में लेने का हक़ नहीं है। पीएम मोदी ने कहा, हिंसा समस्याओं का समाधान नहीं है।

सोर्स और उद्धरण हेतु -यहाँ क्लिक करें 

0 comments:

Post a Comment