दुनिया का सबसे बड़ा और सड़े मांस की तरह बदबू देने वाला फूल
हेल्प इंडिया समाचार।दोस्तों आज मै बात करूंगा दुनियां के सबसे बड़े और सबसे बदबूदार फूल की।केरल एक बहुत ही मन मोहक जगह है। मानसून में यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।
इस मौसम में यहां हर तरफ हरियाली सभी का मन मोह लेती है। इसके अलावा केरल की खूबसूरती को चार-चांद लगाने वाला आर्किड गार्डेन है जो केरल की सुंदरता को दुगुना कर देता है। इसके खिलते हुए नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। इसमें एमोर्फोफैलस टाइटेनम नाम का एक फूल रहता है।ये फूल देखने में बेमिसाल होता है और 9 साल बाद खिलता है। इसको एमोर्फोफैलस टाइटेन का फूल कहते हैं। इस फूल की खासियत है कि ये रात ही में खिलता है और खिलने के 48 घंटे तक ही जीवित रह सकता है।इसकी सुंदरता के देखने के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते है। ये फूल जितना खूबसूरत है उतना ही दुर्लभ भी, ये फूल सिर्फ इंडोनेशिया के जंगलों में ही पाया जाता है।एक हफ्ते तक खिलने वाला ये फूल देखने में जितना सुंदर होता है, इसकी महक उतनी ही खराब बदबूदार होती है।यह फूल सड़े हुए मांस की तरह बदबू देता है । खिलने के समय ये 3 मीटर तक ऊंचा हो जाता है।
0 comments:
Post a Comment