Monday, 3 July 2017

सीएम योगी के मंत्री ने कहा ‘बीजेपी विधायकों के मुंह पर कालिख पोत दो’


सीएम योगी के मंत्री ने कहा ‘बीजेपी विधायकों के मुंह पर कालिख पोत दो’


लखनऊ। सीएम योगी के नेतृत्व वाली यूपी में आपराधिक घटनाएं चरम पर है। कानून व्यवस्था ठप है ऐसे हालात में जनता का गुस्सा होना गलत नहीं है। सूबे के बदतर हालात पर अब उनके खुद के मंत्री भी खुल मंच से सरकार को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं। योगी आदित्य नाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने क्षेत्र में विकास ना करने पर सूबे में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, ‘भाजपा-अपना दल विधायकों, सांसदों के मुंह पर कालिख पोत दो।’
रविवार को कोहंडौर बाजार में हुई जनसभा में पट्टी से भाजपा विधायक व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने जनता से सवाल-जवाब किए। बोले, कहा था कि वे (विधायक, सांसद) मंगरौरा क्षेत्र का विकास करें। अगर अगले 15 दिन में ऐसा नहीं होता तो लोग विश्वनाथगंज विधायक आरके वर्मा, सदर विधायक संगमलाल गुप्ता और रानीगंज से भाजपा विधायक धीरज ओझा के मुंह पर कालिख पोत दें।
मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मंगरौरा से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं। मंगरौरा के लिए वे मंत्री पद भी छोड़ सकते हैं। सांसद हरिवंश सिंह के लिए उनका कहना था कि कोहड़ौर क्षेत्र में उनकी जमानत तक नहीं बचेगी। मंत्री के इस बयान के बाद सियासी खलबली मच गई। पूरे जिले में भाषण का वीडियो वायरल हो गया।
जानकारों की मानें तो इसे भाजपा नेतृत्व तक भेज दिया गया है। बीते दिनों तीनों विधायक और सांसद ने सीएम योगी से मुलाकात कर मोती सिंह की शिकायत की थी। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि मोती सिंह बिना बताए उनके क्षेत्र में जनसभाएं करते हैं और पार्टी विरोधी बयान देते हैं। वहीं जिले की प्रभारी स्वाती सिंह की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ये तीनों विधायक नहीं पहुंचे थे जिसमें सरकारी की 100 दिन उपलब्धि गिनाई गई थी। विधायक का कहना है कि उन्हें न्योता ही नहीं दिया गया।

सोर्स और उद्धरण-http://www.nationaldastak.com/political-news/up-cabinet-minister-says-bjp-mla-mp-mouth-shawl-to-black-colour/

0 comments:

Post a Comment