दलित महिला पर पांच बार हो चुका है हमला, चार बार हुआ एसिड अटैक
सीएम योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालते ही यूपी में एक महिला को चलती ट्रेन में तेजाब पिलाया गया था। इसके बाद योगी आदित्यनाथ खुद उस महिला से अस्पताल में जाकर मिले और सुरक्षा उपलब्ध कराने व आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अब जब योगी सरकार 100 दिन की उपलब्धि गिना रही है उसी महिला पर फिर से तेजाबी हमला कर दिया गया। रायबरेली की मूल निवासी यह महिला दलित समुदाय से ताल्लुक रखती है।
तीन महीने पहले तेजाब के हमले का शिकार बनी गैंगरेप पीड़िता पर अलीगंज इलाके में शनिवार देर शाम दोबारा तेजाब फेंका गया। इस हमले में पीड़िता का दाहिनी तरफ का चेहरा व कंधा झुलस चुका है। फिलहाल पीड़िता को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, लेकिन तेजाब फेंकने वालों का कुछ भी पता नहीं चला है।रायबरेली की मूल निवासी इस महिला पर इसी साल 23 मार्च को गंगा-गोमती एक्सप्रेस में तेजाब से हमला किया गया और ज्वलनशील पदार्थ पिलाया गया था। उस मामले में रायबरेली के गुड्डू सिंह व भोंदू सिंह को गिरफ्तार किया गया था, वर्तमान में दोनों आरोपित जमानत पर बाहर हैं। उस समय सीएम बनने के बाद खुद योगी आदित्यनाथ 24 मार्च को इस महिला से मिलने पहुंचे थे। उस वक्त उन्होंने पीडि़ता के परिजनों को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया था।
ताजा घटना के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह घटना सचमुच घटना है या फिर घटना के नाम पर कुछ लोग केवल बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं
आपको बता दें कि महिला को एक गनर भी मिला है जो गर्ल्स हॉस्टल के गेट पर था। सुरक्षा में लगे गनर को इसकी हमले की भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि महिला पर उस समय हमला हुआ जब वह गर्ल्स हास्टल के कमरे से बाहर आकर पानी भर रही थी। वह लखनऊ में एसिड अटैक पीडि़तों द्वारा संचालित एक कैफे में काम करती है।
पीड़िता रोजाना की तरह शनिवार देर शाम कैफे से हॉस्टल लौटी। प्रथम तल स्थित अपने कमरे में चली गई। महिला हॉस्टल होने के कारण उसकी सुरक्षा में तैनात गनर संदीप गेट के पास कक्ष में बैठा अपने रिलीवर राधामोहन यादव का इंतजार कर रहा था। महिला पानी लेने भूतल पर आई।
उसका कहना है कि बदमाशों ने हॉस्टल की चारदीवारी पर चढ़कर उस पर तेजाब फेंका और भाग निकले। गेट पर बैठे गनर को भनक तक नहीं लगी। चीख-पुकार पर वह भी दौड़ा। पुलिस अधिकारी गनर से भी पूछताछ कर रहे हैं। सीओ के मुताबिक गनर भी महिला के साथ ट्रॉमा सेंटर पहुंचा था। उसने किसी हमलावर को देखने की बात से इन्कार किया है।
45 साल की इस पीड़िता पर बीते 9 साल में यह पांचवा हमला था। 2008 में 2 लोगों ने प्रॉपर्टी के विवाद के बाद उसका गैंगरेप किया था। 2012 में उस पर चाकू से हमला किया गया। 2013 में उस पर एसिड फेंका गया था। पिछले साल दिसंबर 2016 में उसे बेटी से रेप करने की धमकी दी गई। इसके बाद 23 मार्च 2017 को ट्रेन में तेजाब पिलाने का प्रयास किया गया और अब शनिवार को उसपर फिर से एसिड एटैक किया गया।
सोर्स और उद्धरण-http://www.nationaldastak.com/country-news/dalit-women-raped-and-acid-attacked-5-times/
0 comments:
Post a Comment