Sunday, 30 July 2017

पकिस्तान नहीं आ रहा अपनी आदतों से बाज एलओसी पर फायरिंग भारतीय सेना ने दिया मुंह तोड़ जबाब


पकिस्तान नहीं आ रहा अपनी आदतों से बाज एलओसी पर फायरिंग भारतीय सेना ने दिया मुंह तोड़ जबाब 

हेल्प इंडिया समाचार। आज  दूसरे दिन भी पाक सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया। दोपहर 11 बजे जिले के चक्कां दा बाग क्षेत्र में स्थित भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए कई घंटों तक हलके हथियारों से गोलाबारी की गई।

 इसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया। दोपहर बाद करीब तीन बजे के बाद दोनों तरफ  से गोलीबारी थम गई। ख़बरों  के अनुसार पाक सेना की 24 फ्रंटियर फोर्स के जवानों ने अपनी अग्रिम चौकियों से चक्कां दा बाग क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना की 15 मराठालाई रेजीमेंट की अग्रिम चौकियों को निशाना बना कर

 हैवी मशीनगनों से गोलाबारी शुरू कर दी, जिसके तुरंत बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक सेना की उन चौकियों पर यूनिवर्सल मशीनगनों से गोलाबारी शुरू कर दी, जहां से उनकी तरफ  से गोलीबारी की जा रही थी। दोनों तरफ  से करीब चार घंटे तक गोलाबारी होती रही। खबर अमर उजाला से .

0 comments:

Post a Comment