Friday, 11 August 2017

शिक्षामित्रों की रोजी रोटी को ध्यान में रखकर सरकार लेगी निर्णय :योगी आदित्य नाथ


 शिक्षामित्रों की रोजी रोटी को ध्यान में रखकर सरकार लेगी निर्णय :योगी आदित्य नाथ


हेल्प इंडिया समाचार। सुप्रीम् कोर्ट से आये आदेश से शिक्षामित्र काफी परेशान है। क्योकी उनकी रोजी रोटी का सवाल है.संयुक्त सक्रिय शिक्षक शिक्षामित्र समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गोरखपुर मंदिर पहुँच कर योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात और उन्हरें ज्ञापन सौंपा।  शिक्षामित्रों ने कहा सुप्रीम् कोर्ट की आदेश के बाद से हम लोग रोड पर आ गएँ हैं। हम लोगों से रोजी रोटी का जरिया छिन गया है। वेतन न मिलने से रोजी रोटी का संकट आ गया है। शिक्षामित्रों ने गुहार लगाई कि एक बार पुनः अध्यादेश लाकर उन लोगो को शिक्षक बनाया जाय। भुखमरी और रोजी रोटी के चक्कर में आये दिन शिक्षामित्रों की मौत होती आ रही है।शिक्षामित्रों की बातें सुनने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार शिक्षामित्रों के विषय पर गंभीरता से कार्य कर रही है। शिक्षामित्रों की रोजी रोटी को ध्यान में रखकर सरकार जल्द ही ठोस कदम उठायेगी। शिक्षामित्रों को उचित जगह दी जायेगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा आप लोग धैर्य बनाये रखें हम आप लोगों के साथ उचित निर्णय ही लेंगे।

0 comments:

Post a Comment