Tuesday, 8 August 2017

चोटी कटने की काफी खोजने पर सामने आयी दहशत भरी सच्चाई


चोटी कटने की काफी खोजने पर सामने आयी दहशत भरी सच्चाई 

हेल्प इंडिया समाचार। दोस्तों मै दावे की साथ कहता हूँ कि चोटी कटने की सच्चाई ये है कि ये सिर्फ कोरी अफवाह है। मेरे सबसे निवेदन है कि ऐसी अफवाहों को न ही वढावा दे ,और न ही विशवास करें। अब मै आप को बताता हूँ सच्चाई ,मै काफी दिनों से चोटी कटने की घटनाओं से परेशान था ,जिस तरफ देखो हवा की तरह फैल रही ये अफवाह ,घरों में माताओं ,बहनों में दहशत का माहौल पैदा कर रहा था।

हालांकि मैंने शुरुआत से इसे अफवाह ही बताया ,मगर लोगों का डर के कारण मेरी बातों पर विश्वाश ही नहीं होता। मगर जब मुझसे नहीं रहा गया तो मैंने भी ठान ली और निकल पड़ा सच्चाई की तलाश में। पहले तो मैंने जिन महिलों की चोटी कट रही थी उनके पडौसियों से पूंछा और काफी मशक्कत करने के बाद मुझे एक वह महिला मिली जिसकी चोटी कटी थी। मेरे पूछने पर पहले तो उस महिला ने यही बताया कि मै सो रहीं थीं और जब मै सुबह जागीं तो मेरी चोटी कटी मिली थी ,जिसे देखते ही मैं बेहोश हो गईं थी। मै उसकी बातों से ही समझ गया कि सच्चाई इसकी बातों से लाखों कदम दूर है ,मगर जब मैंने उसके जख्मों को और कुरेदा तब जो सच्चाई सामने आई वो बहुत ही डरावनी थी। महिला ने बताया कि उस दिन मेरे पती ने बहुत पीता था ,मैंने जीने की उम्मीद त्याग कर आत्महत्या करने की कोशिश की मगर उसमे भी पकडे गई।

जब घर वाले पूरी तरह से डर गए कि मै अपनी जान दे दूंगी ,तो उसी रात मेरे पति द्वारा मेरी चोटी काट ली गयी ,जिसे देखते ही मै वेहोश हो गईं। इसके अलाबा मै उन औरतों से तो नहीं मिल पाया मगर उनके पडौसियों से पूंछा तो ऐसी कोई महिला नहीं निकली जो पीड़ित न हो या फिर इस समय पीड़ित न की जा रही हो। मै इसको अफवाह मानता हूँ और सरकार से एक बार फिर आग्रह करता हूँ कि इन मामलों की जाँच उन्ही महिलाओं के घर से की जाय जिनकी चोटी कटीं है। चोटी काटने वाला जल्द ही आप के पकड़ में होगा। 

0 comments:

Post a Comment