इस कलयुगी बेटे ने नहीं ली एक वर्ष तक अपनी माँ की खबर और जब मकान के अन्दर गया तो उड़ गए होश
हेल्प इंडिया समाचार। दोस्तों हद हो गयी ,क्या ऐसा भी कोई बेटा होगा जो सालों अपनी माँ की खबर न लेता होता। इसी विषय पर एक बहुत ही सनसनीखेज खबर है ,मुम्बई की आशा साहनी अकेले ही एक आलीशान फ्लेट में रहती थी। उनका बेटा ऋतुराज अमेरिका आई टी इंजीनियर है। ऋतू राज ने लगभग एक वर्ष अपनी बूढ़ी माँ की कोई खबर नहीं ली। यहां एक आलीशान फ़्लैट में महिला की मौत हो गई और चार महीने तक किसी को पता तक नहीं चला। यह मामला तब सबने आया जब उस महिला का बेटा उससे मिलने एक साल के बाद अमेरिका से आया। जब वो फ्लैट में गया तो उसको वहां सिर्फ माँ का कंकाल मिला।कंकाल की स्थिति से अंदाज़ा लगाया जा रहा कि आशा साहनी की मौत तीन से चार महीने पहले हो गई थी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ऋतुराज की मानें तो उसने करीब साल भर पहले अपनी मां से आखिरी बार बातचीत की थी। उसके बाद उसकी अपनी माँ से कोई भी बात नहीं हुई थी।पुलिस को शक है कि भूख और कमज़ोरी से महिला की मौत हो गई होगी। बता दें कि महिला के नाम पर बेलस्कॉट टावर में करीब पांच से छह करोड़ रुपये के दो फ्लैट हैं।क्या अमीरी इसी का नाम है कि आप सालों में बिदेश में रहो और अपनी बूढ़ी लाचार माँ की सालों खबर न लो। क्या ऐसे भी बेटे होतें है कि ऋतुराज ने पूरे एक साल माँ की खबर तक नहीं ली ,आखिर लोग क्या करेगे इस दौलत का ,क्या वो मासूम माँ वापस आ जायेगी।
0 comments:
Post a Comment