उत्तर प्रदेश में ऋण माफी योजना ६०६२४ केसीसी धारकों के लिए बना जी का जंजाल
हेल्प इंडिया समाचार। पहले ही चरण में ६०६२४ केसीसी धारको के लिए लाभ देने का निर्णय लिया गया। अब इनके अभिलेखों का दुबारा सत्यापन किया जायेगा। प्रमुख सचिव कृषि ने डी एम को निर्देश देते हुए कहा कि केसीसी के अभिलेखों का एस डी एम ,तहसीलदार ,नायब तहसीलदार और क्षेत्रीय लेखपाल से तत्काल केसीसी का सत्यापन कराया जाय। इस प्रक्रिया के बाद ही प्रथम चरण में आने बाले किसानों की सूची फाइनल की जायेगी। प्रमुख सचिव ने कहा कि किसी भी गड़बड़ी से वचने के लिए बैंक से प्राप्त जानकारी को तहसीलदार द्वारा सत्यापित किया जाय। हरदोई डी एम सुभ्रा सक्सेना ने उप निदेशक कृषि सहित सभी को आदेश जारी कर दिया है। उप निदेशक कृषि डॉ आशुतोष कुमार मिश्र ने सभी किसानो से कहा है कि दूसरे चरण में ऋण माफी से पहले अपने खाते में आधार जरूर लिंक करा लें। दोबारा सत्यापन की प्रक्रिया इस लिए अपनाई जा रही है क्योंकि भूलेख मैपिंग के आधार पर ३८८४ किसानों का डेटा डुप्लीकेट निकला था।
0 comments:
Post a Comment