Saturday, 12 August 2017

फोन पर आयी मुम्बई की चर्चगेट स्टेशन बम से उड़ाने की धमकी, जांच अभियान हुआ तेज


फोन पर आयी मुम्बई की चर्चगेट स्टेशन बम से उड़ाने की धमकी, जांच अभियान हुआ तेज 


हेल्प इंडिया समाचार।फ़ोन पर आयी मुंबई के चर्चगेट उड़ाने की धमकी ,जिससे अफरा तफरी मच गयी।  मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया गया।ये सर्च अभियान एक फोन कॉल के बाद शुरू किया जिसमें किसी ने बम ब्लास्ट की धमकी दी थी।इस बम धमाके की धमकी वाले कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोन कॉल आज 13.08.2017  सुबह आया। 

मुंबई में आरपीएफ कंट्रोल रूम में फोन आने के बाद ग्राउंड रेलवे पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। चर्चगेट स्टेशन पर तलाशी के बाद किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। ऐसा अंदेशा है कि फोन पर दी गई धमकी झूठ हो सकती है।अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद देश में हाई-अलर्ट है इसलिए ऐसी किसी भी धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता।जिसके कारण हर चीज की बारीकी से जाँच की जा रही है। 

0 comments:

Post a Comment