Saturday, 26 August 2017

तीन तलाक के बाद राष्ट्रहित और जनहित में सुप्रीम कोर्ट को यह फैसला भी जरूर सुनाना चाहिए


तीन तलाक के बाद राष्ट्रहित और जनहित में सुप्रीम कोर्ट को यह फैसला भी जरूर सुनाना चाहिए


देश के अंदर जादू टोने, तन्त्र मंत्र, झाड़फूंक द्वारा मनुष्य की सभी समस्याओं जैसे गृह क्लेश, हवा धूल, प्रोमोशन, कारोबार में तरक्की, सौतन से छूटकारा, दुश्मन से छुटकारा, किसी को भी वश में करना, नौकरी की गारंटी, हर समस्या के 24 घण्टे में समाधान,और ला इलाज बीमारियों का इलाज करने वाले सभी बाबा, तांत्रिक, आचार्य, पण्डित, मौलवी, भगतो और पाखंडियो का सर्च ऑपेरशन करा कर सभी की दुकान स्थायी रूप से बंद करने, और  इन्हें जेल में डालने का आदेश कर दिया जाए,

 क्योकि अगर देश मे हर साल 500000 मौत होती होंगी तो 50 प्रतिशत तो इनके जादू टोने ओर टोटके के  चक्कर मे हो रही है, क्योकि कुछ इनसे बीमारी का इलाज करवाने में मर जाते है कुछ खुद के फायदे के लिये दूसरों की बलि दे देते है। ये लोग मानव विकास ही नही बल्कि मानवजाति के लिये विध्वंशकारी है।  

0 comments:

Post a Comment