Monday, 14 August 2017

रामनाथ कोविंद और मोदी में इतनी गहरी थी मित्रता जानकर हो जायेंगे हैरान

  • रामनाथ कोविंद और मोदी में बचपन से इतनी गहरी थी मित्रता जानकर हो जायेंगे हैरान

  • हेल्प इंडिया समाचार। महामहिम श्री रामनाथ कोविंद जी को जानने वाले बताते हैं कि मोदी जी जब कानपुर में कोविंद जी के घर पर ठहरे थे, तो उन्हें संघ की बैठक में शामिल होने के लिए जयनारायण स्कूल जाना था। रामनाथ कोविंद से इस स्कूल की दूरी करीब एक किलोमीटर थी। कोविंद जी ने अपनी साइकिल निकाली और साइकिल पर ही मोदी जी को लेकर बैठक में पहुंच गए। कहते हैं कि फिर तो ये सिलसिला करीब-करीब रोज़ का हो गया। मोदी जी जितने दिन वहां रुके उन्हें संघ की बैठक में पहुंचाने के लिए रामनाथ कोविंद जी सुबह-सुबह अपनी साइकिल निकालते और नरेंद्र मोदी जी को लेकर जयनारायण स्कूल पहुंचा देते।
  • रामनाथ कोविंद जी को करीब से जानने वाले ये भी बताते हैं कि पीएम मोदी और खुद के लिए कोविंद अपने घर से बनाया हुआ खाना लेकर जाते थे। दोनों साथ बैठकर खाना खाया करते थे। मोदी को कोविंद के घर की तुअर की दाल और चूल्हे की रोटी बेहद पसंद थी।इस दौरान मोदी करीब 15 दिनों तक कानपुर में रुके। एक दिन मोदी ने रामनाथ कोविंद से बिठूर जाने की इच्छा जताई। बिठूर कानपुर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है और गंगा के किनारे बसा है। मोदी का मन देखकर रामनाथ कोविंद तुरंत तैयार हो गए।कहते हैं कि मोदी और कोविंद दोनों साइकिल पर ही सवार होकर बिठूर के लिए निकले लेकिन रास्ते में साइकिल पंक्चर हो गई।कोविंद ने अपने किसी परिचित के घर पर साइकिल खड़ी की। फिर बाकी का रास्ता दोनों ने पैदल ही तय किया ।तो इस देश का शीर्ष नेतृत्व इतना सादगी भरा हुआ है।ये लेख लेखक द्वारा रामनाथ कोविंद और नरेन्द्र मोदी के जीवन परिचय के अंशों पर आधारित है।

0 comments:

Post a Comment