खुश जिंदगी, खुशी जहान

जिंदगी का असली मतलब खुशियों में ही होता है। चाहे पैसे की कमी हो और जीवन पूरी तरह से खुश हो तो दुनिया की किसी और चीज की जरूरत नहीं पड़ती।

अच्छी हेल्थ है तो खुशियां तमाम है

अगर भोजन में अच्छे पोषक तत्वों वाली चीजों का उपयोग किया जाएगा तो शरीर स्वस्थ रहता है। स्वस्थ रहने से बड़ी दुनिया की कोई खुसी नहीं है।

नपुंसकता से डरें नहीं हमारे एक्सपर्ट की राय लें

स्तंभन दोष (ईडी) (नपुंसकता या इरेक्टाइल डिसफंक्शन एक ऐसी समस्या है जो शारीरिक रूप से अंतरंग संबंध बनाने के दौरान आपको आती है। जब ऐसा होता है तो रिश्ते में दरार आ सकती है। स्तंभन दोष पुरुषों के लिए एक बहुत ही तनावपूर्ण स्थिति है।

सगे सम्बन्धियों से हो गया है प्यार, हमारे एक्सपर्ट करेंगे उद्धार

अगर आपको भी अपने किसी सगे सम्बन्धी से प्यार हो गया है या हालात ज्यादा नाजुक है तो हमारे ईमेल पर लिख भेजें अपनी समस्या। हमारे एक्सपर्ट देंगे सही राय। आपकी जानकारी भी रखी जाएगी गोपनीय।

असफलताओं से न हो निराश, हमारे एक्सपर्ट करेंगे नैया पार

अगर आप भी बार -बार असफल हो रहे हैं तो निराश न हो हमारे एक्सपर्ट आपकी फ्री में मदद करने के लिए तैयार हैं। आप अपनी समस्या ईमेल पर लिख भेजे और फिर इसके बाद असफल;असफलायें आप से दूर भागने लगेंगीं।

Monday, 7 December 2020

प्यार या परिवार किसको चुने, सलाह दें



 पाठक का सवाल 

Sir mai bahut problem me hu. Ek taraf mere pure pyariwar ke zindage hai aur ek taraf mere pyar ke zindage ka sawal hai . mujhe khuch samaj me nahi aa raha hai ke mai kya karo.

                                                                                                                            अभिषेक झा 

एक्सपर्ट की सलाह 

प्रिय पाठक, 
आपने पूरी जानकारी नहीं दी है जैसे आपकी उम्र क्या है और क्या करते है इत्यादि। आपके तरह की समस्याएं आज के समय बहुत ज्यादा देखी जाती हैं। मैं आपको सलाह दूंगा कि आप अपने माता पिता के पक्ष में रहे और जैसा कि अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो पूरा ध्यान अपनी पढाई पर लगाएं। माता पिता दुनिया में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। अगर आपके माता पिता इस रिश्ते से खुस नहीं है तो इस रिश्ते तो तोड़ देने में ही आपकी भलाई है। आप ने अपनी उम्र का जिक्र नहीं किया है लेकिन मैं सलाह देना चाहूँगा कि जोश और जवानी में उठाये गए कदम सदैव घातक होते हैं। 
First of all I thank you, then you have written so much knowledge full information and conveyed it to us. Thank you Sarkari Result

बुआ की बेटी की बेटी से हुआ प्यार, शादी नहीं हुई तो मर जाऊंगा

 

पाठक का सवाल 

Mai apni bua ji ki beti ki beti ko bahut km janta tha jaise jaise hamari janpehchan badhi tabhi bua ji ki beti ki beti ne mujhe prapose kr dia but usko maine mana kr dia tha fir bhi bo mujhe chahti lekin ab humdono ek dusre bahut chahte hai bo mujhe bahut pyar krti hai or mai bhi hum shadi krna chahte hai humdono ki age bhi shadi k liye poori hai or dono gradutaion hai meri mummy shadi k liye agree hai or uski mummy bhi lekin uske papa bhi agree ho jayenge but uske real mamaji agree nahi hh bo riste ki bajah se agree nahi hai kia kare sir solution batao sir humdono ek dusre ko kabhi nahi chod sakte hai

एक्सपर्ट की सलाह 

प्रिय पाठक, जिस लड़की से आप प्यार करते हैं वह रिश्ते में आपकी भांजी लगती है अर्थात बहन की बेटी। मैं आपको सलाह दूंगा कि उस लड़की को भूलकर अपने करियर पर ध्यान दीजिये। जब आप जीवन में सफल हो जायेगे तो आपकी मानसिकता भी बदल जायेगी। अगर इस सबके बाद भी आप दोनों एक दूसरे से प्यार करते रहते हैं तो कोर्ट में जाकर शादी कर सकते हैं। लेकिन मेरा आप को यही सुझाब है कि रिश्तों की मर्यादाओं को बनाए रखने के लिए अगर आप उस लड़की को भूल जाते हैं तो ज्यादा बेहतर होगा। आप के मम्मी और पापा भी तैयार है। ऐसा हो सकता है वो ये सब आपकी खुसी के लिए कर रहें हो लेकिन आप भी स्नातक है और सोच सकते हैं। 
The information provided by you is very valuable and I was waiting for such information for a long time. Thanks for sharing such valuable information. Bolly4u Porn Movie MX Player

हस्तमैथुन से आये तनाव को दूर कैसे करे l

 

पाठक का सवाल 

हस्तमैथुन से आये तनाव को दूर कैसे करे l


एक्सपर्ट का जवाब 

हस्तमैथुन किसी तरह से हानिकारक नहीं होता है . कभी -कभी अति कर देने से कुछ समस्याएं आ सकतीं हैं .सर्वप्रथम अपनी पूरी समस्या लिखा करें ताकि आपकी सभी तरह की मानसिक स्थिति को समझा जा सके. आपके दिमाग में हस्तमैथुन को लेकर जो गलत विचार आते हैं उन्हें पूरी तरह से निकाल दें . आपको किसी तरह का तनाव नहीं है . आप बार-बार दिमाग में सोचतें हैं कि मैंने हस्तमैथुन किया है जिससे ये समस्या है. आकार छोटा हो गया है, अंग में तनाव कम हो गया है. ये सभी तरह के भ्रम आपके दिमाग में घूम रहे हैं .आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं . आपको कोई बीमारी नहीं है सिर्फ आप निगेटिव सोचना बंद कर दें . सेक्स का सीधा सम्बन्ध दिमाग से जुड़ा होता है और अगर आप तनाव के स्थिति में रहेंगे तो सेक्स करने में समस्या रहेगी .

बुआ की बेटी से हुआ प्यार उसके बिना जी नहीं सकता

 

पाठक का सवाल 

में मेरे दादा जी के सगे भाई की नाती से प्यार करता हु अथार्थ भुआ की लड़की कह सकते हे मगर सगी भुआ की लड़की नहि हे ओर हम दोनो साथ में शादी करना चाहते हे ओर मेरी उम्र 24 साल हे ओर में जिससे शादी करना चाहता हु उसकी उम्र 21 साल हे ! please हमें सलाह दे की हम क़ानून तोर पर किस तरह विवाह कर सकते हे ! हम नहि रह सकते हे एक दूसरे के बिना ओर हम जीवन बिताने मे पुरी तरह उम्र अनुसार सक्षम हे कृपया हमें जल्दी सलाह देवे.

एक्सपर्ट की सलाह 

प्रिय पाठक, रिश्ते के अनुसार आप अपनी बुआ की लड़की से शादी करना चाहते हैं। इस हिसाब से वह लड़की आपकी बहन होती है, किन्तु आपने ये भी कहा है कि वो आपकी सगी बुआ नहीं हैं। आपने यह नहीं बताया कि आप क्या करते हैं किन्तु मैं आपको सलाह देता हूँ कि अगर आप उस लड़की को रिश्तों से जोड़ते हैं तो आपका शादी करना उचित नहीं है। उम्र के हिसाब से आप दोनों बालिग़ हैं। आप आराम से शादी कर सकते हैं। इसके लिए आप कोर्ट का सहारा ले सकते हैं और पास के ही थाने में सूचना देकर सुरक्षा भी पा सकते हैं। मेरे कहने का मतलब आप बिलकुल शादी कर सकते हैं और साथ-साथ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। 


Wednesday, 8 November 2017

9 नवम्बर के बाद 6 राशियां हो जायेगी मालामाल लूटेगा कुबेर का खजाना गुरु ग्रह होंगे उदय


9 नवम्बर के बाद 6 राशियां हो जायेगी मालामाल लूटेगा कुबेर का खजाना गुरु ग्रह होंगे उदय


9 नवंबर के दिन बृहस्पति ग्रह उदय होंगे और बृहस्पति ग्रह को ज्ञान धर्म बुद्धि विद्या और धन का कारण माना गया बृहस्पति ग्रह उदय होने के कारण और नवंबर के बाद 6 राशि वाले लोगो की किस्मत चमक जाएगी।और उनकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाएगी 9 नवंबर के बाद इन 6 राशियों वाले लोगों के जीवन में खूब पैसा प्यार और खुशियां आएंगी ।और बाकी बची 6 राशि वाले लोगों को इस समय काफी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।तो चलिए अब बात करते हैं कौन सी है वो 6 राशियां जिनके ऊपर ग्रह की विशेष कृपा रहेगी।
वृषभ राशि इसमें आपको सभी प्रकार के सुख आनंद और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी आपके मान सम्मान में भी काफी वृद्धि होगी नए लोगों से आपके संपर्क बने रहेंगे रुका हुआ काम आपका बनने लगेगा।और जो भी काम जिसके लिए आप कई दिनों से परेशान हो रहे हैं वह भी बन जाएंगे अपने स्वास्थ्य को लेकर इसमें थोड़ा सावधान रहें।आर्थिक मामलों में यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई है उनके करियर में सफलता मिलेगी।
कर्क राशि इस समय आपकी आय के साधन बढ़ेंगे आपकी इनकम और सेविंग दोनों बढ़ेगी।इसमें आपको नया घर नया प्लांट या नया फ्लैट मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं।नौकरी और बिजनेस के मामले में इस समय आपका अच्छा समय शुरु होगा इस समय आप अपने बिजनेस को बड़ा भी सकते हैं।घर के अंदर सुख शांति और खुशियों का माहौल रहेगा और प्रेम संबंधों के मामले में भी यह समय आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा।
सिंह राशि वाले लोगों के लिए समय बहुत लाभदायक होगा।व्यापार और व्यवसाय में भी खूब वृद्धि होगी किस्मत का इन्हें भरपूर साथ मिलेगा।इस समय आपकी आय के साथ साथ आपके खर्चे भी बढ़ेंगे कई बार विदेश यात्रा के भी प्रबल योग है।
तुला राशि यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।नौकरी पेशा या बिजनेस करने वाले लोगों को किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा।आपका कहीं फसा हुआ पैसा इसमें आपको वापस मिल सकता है।आपके सोचे हुए सभी काम पूरे होंगे आर्थिक मामलों में भी काफी सुधार होगा कोई नई प्रॉपर्टी लेने के भी इस समय प्रबल योग है। इसमें आप कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं। लव लाइफ के मामले में यह समय आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा इसलिए इस मामले में संभल कर रहे।
धनु राशि इस समय कहीं से अचानक धन लाभ होने की संभावना है।रुके हुए काम भी हिंदी में पूरे हो सकते हैं नए लोगों से आपके संपर्क बनेंगे इसमें आपके लिए पुराने मित्रों के माध्यम से कुछ विशेष लाभ होने का भी प्रबल योग बन रहा है।इसमें आपको काम के सिलसिले में घर परिवार से दूर रहना पड़ सकता है।
मीन राशि इस समय इस समय आप अपने अंदर एक नई सोच एक नई ताकत का अनुभव करेंगे इसमें आपके सभी कामों में आपको सफलता और कामयाबी मिलेगी जो काम आपके काफी समय से अटके हुए थे वह अब पूरे होंगे परेशानियां धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी व्यापार और कारोबार के क्षेत्र में आपको धन लाभ होगा अगर यह विद्यार्थी है तो उनकी पढ़ाई में उनकी विद्या के क्षेत्र में उनकी प्रोग्रेस होगी बाकी बची।
6 राशि वाले लोगों के लिए यह समय काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा इसलिए इन्हें इस समय काफी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।

Tuesday, 17 October 2017

दीवाली के दिन अगर इन जगहों पर नहीं जलाया दीपक तो एक साल में हो जायेंगे कंगाल



दीवाली के दिन अगर इन जगहों पर नहीं जलाया दीपक तो एक साल में हो जायेंगे कंगाल 

दिवाली का त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। भारत में दिवाली हिंदुओं का बहुत बड़ा त्योहार होता है। बता दें कि दिवाली को दीपावली के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म की यह मान्यता है कि दिवाली की रात में जब दीपों से सजी हुर्ई होती है तो तब लक्ष्मी जी भ्रमण करने के लिए बाहर निकलती हैं। उस समय लक्ष्मी जी अपने भक्तों को खुशियां देती हैं।
दिवाली का यह पर्र्व 5 दिन का होता है। धनतेरस, नरक चतुर्दशी, अमावास्या, कार्तिक शुक्ल और भार्ई दूज यह सब मानए जाते हैं इन 5 दिनों के पर्व में। यह पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर खत्म होते हैं। हर साल हिंदू कैलेंडर के मुताबिक दिवाली का त्योहार आता है। और उसकी तारीख हिंदू कैलेंडर में बनी होती है। बता दें कि दिवाली का यह पर्व अक्टूबर या नवंबर के महीने में ही आता है।
दिवाली का त्योहार क्यों मानया जाता है

हिंदू धर्म में दिवाली से जुड़ी एक सबसे लोकप्रिय कथा है। वह कथा है राजा राम की। रावण सीता मिया का अपहरण कर लेता है। और असुर रावण को मारने के बाद चौदह साल के वनवास को बीताने के बाद राम अयोध्या लौटते हैं। राम के अयोध्या में लौटने की खुशी में लोगों ने पूरी अयोध्या नगरी को दीपों से रौशन कर दिया होता है। यही वजह होती है कि उस दिन से दिवाली का त्योहार मनाया जाता है और यह पर्व बहुत रौशनी का प्रतीक भी माना जाता है।
दिवाली के दिन पीपल के पेड़ के नीचे एक दिया अवश्य लगाना चाहिए। मान्यता अनुसार पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता है इसलिए यहां दीपक जलाना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी का आगमन घरों में होता है। इसलिए दिया लगाते वक़्त व्यक्ति को घर के मुख्य दरवाज़े के दोनों ओर दिया ज़रूर जलाना चाहिए।

यदि आपके घर के आस-पास कोई मंदिर है तो दिवाली के दिन वहां भी जाकर एक दिया ज़रूर जलाना चाहिए। ऐसा करने पर पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है।
यदि आपके घर के आस-पास कोई सुनसान जगह है तो वहां भी जाकर एक दीपक अवश्य लगायें। संभव हो तो यह दिया किसी चौराहे पर लगायें।
यदि आपके घर में आंगन है तो वहां भी दिया जलाना न भूलें। घर के आंगन में दिया अवश्य जलाना चाहिए। आंगन में दिया जलाने से आपका दुर्भाग्य आपसे कोसों दूर चला जाएगा और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। घर के आंगन में एक बड़ा दिया जलाएं और उसमें रात भर घी डालते रहें।

अगर दीवाली से पहले कर लिये ये काम तो पूरे साल बरसती रहेगी लक्ष्मी




अगर दीवाली से पहले कर लिये ये काम तो पूरे साल बरसती रहेगी लक्ष्मी 

कल  दीवाली के शुभ त्यौहार का आगाज होने वाला है। देवी लक्ष्मी को अपने घर में स्थाई रूप से रोकने के लिए यह दिन खास महत्व रखता है। शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें दीपावली से पहले कर लिया जाए तो सारा साल भरे रहेंगे धन के भंडार।
वास्तुशास्त्री भी मानते हैं की घर में साफ-सफाई का पूरा लाभ तभी मिलेगा जब आप इन चीजों को घर से बाहर कर देंगे। तो आईए जानें क्या हैं वह चीजें।
घर को पैंट करवा लें,  टूटे हुए प्लास्टर और फटी दीवार की भी मरम्मत करवाएं।
 शास्त्रों के अनुसार महालक्ष्मी उसी घर में वास करती हैं, जहां किसी भी तरह का उधार या कर्ज न हो। दीवाली से पहले इन्हें अवश्य चुका लें।
घर का कोई शीशा टूट गया है या धुंधला हो गया है तो उसे बदल लें। इससे घर में नकारात्मकता फैलती है। सकारात्मकता का प्रवेश रूकता है।

पुराने बूट, जूते और चप्‍पलें जो आप नहीं पहनते या टूटे हुए हैं उन्हें घर में न रखें।
अक्सर लोग घर की सीढ़‌ियों के नीचे व्यर्थ का सामान रख देते हैं जो उपयोग में नहीं आता। ऐसा करने से जगह तो रूकती ही है साथ ही सारे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती रहती है।
 बंद पड़ी घड़ी में बैटरी डालें या उसे घर में न रखें। बंद पड़ी घड़ी घर में वृद्धि नहीं होने देती।
 घर में कोई भी बिजली से चलने वाला उपकरण खराब पड़ा है तो उसकी मुरम्मत करवाएं। अगर उपयोग लायक न हो तो उसे बेच दें। खराब उपकरण घर में बहुत सारी परेशानियों को जन्म देते हैं।
 देवी-देवताओं की खण्डित मूर्त‌ियां, फटी तस्वीरें या ग्रंथ व‌िसर्ज‌ित कर दें। दिवाली के दिन नई मूर्त‌ियां, तस्वीरें और ग्रंथ घर में स्थापित करें।
 तनाव और परेशानी से बचने के लिए घर की छत पर कबाड़ इकट्ठा करके रखा है तो बेच दें।
  टूटे-फूटे पुराने बर्तन अथवा ज‌िन बर्तनों को आप उपयोग में नहीं लाते उन्हें घर में न रखें।
  घर का पुराना सामान जैसे कपड़े, ख‌िलौने आदि किसी जरुरतमंद को दे दें।

इतने बुरे दिन जब अमिताभ बच्चन को चोरी के लिए पड़ा था जोरदार थप्पड़


इतने बुरे दिन जब अमिताभ बच्चन को चोरी के लिए पड़ा था जोरदार थप्पड़ 

अमिताभ बच्चन 75 साल के हो गए हैं। 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में जन्मे अमिताभ की लाइफ के कई ऐसे किस्से हैं, जो ज्यादातर लोगों ने नहीं सुने होंगे। इस पैकेज में हम उनके कुछ ऐसे किस्से अपने पाठकों के लिए लाए हैं। आइए डालते हैं एक नजर। 
बात तब की है, जब अमिताभ पिता हरिवंश राय बच्चन, मां तेजी और भाई अजिताभ के साथ दशद्वार में रहते थे, जो इलाहाबाद के क्लाइब रोड पर स्थित था। इसी रोड के नजदीक रानी बेतिया की एक कोठी थी, जिसका फाटक हमेशा बंद रहता था और एक दरबान वहां पहरा देता था।
अमिताभ इस कोठी के अंदर जाना चाहते थे, क्योंकि दोस्तों से कोठी और रानी के बारे में उन्होंने कई किस्से सुन रखे थे।

एक दिन अपने दो दोस्तों शशि और नरेश के साथ वे दरबान के पास पहुंचे और कोठी के अंदर जाने की जिज्ञासा जाहिर की। दरबान ने कहा कि अगर वे उसे चवन्नी दे देते हैं तो वह कोठी में जाने की इजाजत दे देगा।
 काफी सोच-विचार के बाद अमिताभ घर गए और उन्होंने ड्रेसिंग टेबल की वह दराज खोली, जिसमें उनकी मां तेजी खुल्ले पैसे डाल दिया करती थीं और चवन्नी चुराकर दरबान को दे दी। दरबान ने चवन्नी ले तो ली, लेकिन कोठी में भेजने के बजाय डांट-डपटकर उन्हें वहां भगा दिया।
जब अमितजी घर पहुंचे तो तेजी ने उनके गाल पर जोरदार थप्पड़ रसीद किया। क्योंकि तेजी को पता चल चुका था कि अमिताभ ने दराज से चवन्नी चुराई है। बाद में पिता ने अमित से इस बारे में पूछा तो किस्से हैं, जो ज्यादातर लोगों ने नहीं सुने होंगे। इस पैकेज में हम उनके कुछ ऐसे किस्से अपने पाठकों के लिए लाए हैं।
 बात तब की है, जब अमिताभ पिता हरिवंश राय बच्चन, मां तेजी और भाई अजिताभ के साथ दशद्वार में रहते थे, जो इलाहाबाद के क्लाइब रोड पर स्थित था। इसी रोड के नजदीक रानी बेतिया की एक कोठी थी, जिसका फाटक हमेशा बंद रहता था और एक दरबान वहां पहरा देता था।
अमिताभ इस कोठी के अंदर जाना चाहते थे, क्योंकि दोस्तों से कोठी और रानी के बारे में उन्होंने कई किस्से सुन रखे थे।

एक दिन अपने दो दोस्तों शशि और नरेश के साथ वे दरबान के पास पहुंचे और कोठी के अंदर जाने की जिज्ञासा जाहिर की। दरबान ने कहा कि अगर वे उसे चवन्नी दे देते हैं तो वह कोठी में जाने की इजाजत दे देगा।
काफी सोच-विचार के बाद अमिताभ घर गए और उन्होंने ड्रेसिंग टेबल की वह दराज खोली, जिसमें उनकी मां तेजी खुल्ले पैसे डाल दिया करती थीं और चवन्नी चुराकर दरबान को दे दी। दरबान ने चवन्नी ले तो ली, लेकिन कोठी में भेजने के बजाय डांट-डपटकर उन्हें वहां भगा दिया।
जब अमितजी घर पहुंचे तो तेजी ने उनके गाल पर जोरदार थप्पड़ रसीद किया। क्योंकि तेजी को पता चल चुका था कि अमिताभ ने दराज से चवन्नी चुराई है। बाद में पिता ने अमित से इस बारे में पूछा तो उन्होंने सब सच-सच बता दिया। पिता ने उन्हें समझाया कि चोरी करनी अच्छी बात नहीं है। अमिताभ ने यह बात गांठ बांध ली।अमिताभ बच्चन जब शेरवूड स्कूल, नैनीताल में पढ़ रहे थे, तब के कई रोचक किस्से हैं। इनमें से एक किस्सा कुछ यूं है। शेरवूड स्कूल के साथ एक सिस्टर स्कूल था, जिसका नाम 'ऑल सेंट्स' था। स्‍कूल की बिल्डिंग ऊपर थी और खेलने के लिए नीचे मैदान में जाना पड़ता था। उससे नीचे की ओर टेनिस कोर्ट था।
ऑल सेंट्स' में एक बड़ी-सी दीवार बनाई गई थी, ताकि लड़के ताका-झांकी न कर सकें। लेकिन अमिताभ और उनके दोस्त खेल के लिए मैदान में जाने के बहाने दीवार तक जाते और उसपर चढ़कर किसी भी लड़की को कहते थे कि क्या तुम फलां लड़की को बुला सकती हो। इस बात की चर्चा लड़कों में अक्सर होती थी कि कौन उस दीवार तक गया है।
बात तब की है, जब अमिताभ पिता हरिवंश राय बच्चन, मां तेजी और भाई अजिताभ के साथ दशद्वार में रहते थे, जो इलाहाबाद के क्लाइब रोड पर स्थित था। इसी रोड के नजदीक रानी बेतिया की एक कोठी थी, जिसका फाटक हमेशा बंद रहता था और एक दरबान वहां पहरा देता था।
अमिताभ इस कोठी के अंदर जाना चाहते थे, क्योंकि दोस्तों से कोठी और रानी के बारे में उन्होंने कई किस्से सुन रखे थे।
एक दिन अपने दो दोस्तों शशि और नरेश के साथ वे दरबान के पास पहुंचे और कोठी के अंदर जाने की जिज्ञासा जाहिर की। दरबान ने कहा कि अगर वे उसे चवन्नी दे देते हैं तो वह कोठी में जाने की इजाजत दे देगा।
काफी सोच-विचार के बाद अमिताभ घर गए और उन्होंने ड्रेसिंग टेबल की वह दराज खोली, जिसमें उनकी मां तेजी खुल्ले पैसे डाल दिया करती थीं और चवन्नी चुराकर दरबान को दे दी। दरबान ने चवन्नी ले तो ली, लेकिन कोठी में भेजने के बजाय डांट-डपटकर उन्हें वहां भगा दिया।
जब अमितजी घर पहुंचे तो तेजी ने उनके गाल पर जोरदार थप्पड़ रसीद किया। क्योंकि तेजी को पता चल चुका था कि अमिताभ ने दराज से चवन्नी चुराई है। बाद में पिता ने अमित से इस बारे में पूछा तो उन्होंने सब सच-सच बता दिया। पिता ने उन्हें समझाया कि चोरी करनी अच्छी बात नहीं है। अमिताभ ने यह बात गांठ बांध ली।
लड़कियों को देखने के लिए दीवार पर चढ़ जाते थे
अमिताभ बच्चन जब शेरवूड स्कूल, नैनीताल में पढ़ रहे थे, तब के कई रोचक किस्से हैं। इनमें से एक किस्सा कुछ यूं है। शेरवूड स्कूल के साथ एक सिस्टर स्कूल था, जिसका नाम 'ऑल सेंट्स' था। स्‍कूल की बिल्डिंग ऊपर थी और खेलने के लिए नीचे मैदान में जाना पड़ता था। उससे नीचे की ओर टेनिस कोर्ट था।
ऑल सेंट्स' में एक बड़ी-सी दीवार बनाई गई थी, ताकि लड़के ताका-झांकी न कर सकें। लेकिन अमिताभ और उनके दोस्त खेल के लिए मैदान में जाने के बहाने दीवार तक जाते और उसपर चढ़कर किसी भी लड़की को कहते थे कि क्या तुम फलां लड़की को बुला सकती हो। इस बात की चर्चा लड़कों में अक्सर होती थी कि कौन उस दीवार तक गया है।

फिल्मों में आने से पहले ये एक्टर चराता था भैसें और आज बन गया करोडपति


फिल्मों में आने से पहले ये एक्टर चराता था भैसें और आज बन गया करोडपति 

हेल्प इंडिया। दोस्तों आज मैं राजपाल यादव के बारे में जो बताने जा रहा हूँ उसे सुनकर शायद आपके कान विश्वास न करें मगर सच्चाई तो सच्चाई होती हैं। एक इंटरव्यू में राजपाल ने जो बताया वो वास्तव में अविश्वनीय हैं -
राजपाल बताते हैं, मैं किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूं। मैंने अपने पिता से काफी बातें सीखी हैं। उनकी एक सीख मुझे हमेशा याद रहती है। बचपन में वो दो बैलों के साथ हल चलाते थे। साथ ही में वो तीसरे बैल को जबरदस्ती लगाए रहते थे। वह फालतू में पूरे खेत में घुमता था। मैंने एक बार पूछा कि दो बैल तो हल में लगे हैं, फिर तीसरे को क्यों लगा रखा है। तो बाबू जी बोले- तीसरा बैल पूरा खेत घूम लेगा तो इसे मालूम हो जाएगा कि खेत में जुताई के वक्त चलते कैसे हैं। अगली बार यह काम आसानी से करेगा। मैंने यही सीखा कि किसी चीज का शॉर्टकट नहीं होता, हर चीज का एक्सपीरिएंस लेना जरूरी है।

 फिल्म के प्रमोशन के लिए राजपाल यादव के बड़े भाई श्रीपाल यादव भी मौजूद थे। उन्होंने बताया, पिताजी ने हम दोनों को भैंस चराने की जिम्मेदारी दी थी। हम बारी-बारी से यह काम करते थे। हम भाइयों को कुश्ती लड़ने का भी बहुत शौक था। भैंस चराते वक्य यह शौक भी पूरा करते थे। जहां भैंस चरने के लिए खड़ी हो जातीं, हम दोनों वहीं शुरू हो जाते।बता दें कि बॉलीवुड के बेस्ट कॉमिक एक्टर्स में शुमार राजपाल की नेटवर्थ करोड़ों में है। इसलिए ज्वाइन की पॉलिटिक्स
 राजपाल यादव ने बताया, बॉलीवुड में एंट्री से पहले मैंने बहुत संघर्ष किया है। मैं गरीबी में पला-बढ़ा हूं, शायद इसलिए अपने कुछ किरदार बेहतर ढंग से निभा पाता हूं, क्योंकि मैंने उस परिस्थिति का अनुभव किया है। अब मैं पॉलिटिक्स के जरिए किसानों की जिंदगी बेहतर बनाना चाहता हूं। यूथ को रोजगार देना चाहता हूं।
जुड़वां-2 पर उन्होंने कहा कि यह ऐसी फिल्म है जिसे एक बार थिएटर में देखने जाएंगे तो दो दिन तक हंसेंगे। तीसरे दिन फिर देखने का मन होगा।
अमिताभ से मिलना था एक ड्रीम

 एनएसडी से कोर्स करने के बाद जब मुंबई गया तो दिमाग में एक ही बात चलती थी, अमिताभ बच्चन से बात करने का मौका कब मिलेगा, उनके साथ एक्टिंग कभी कर पाऊंगा या नहीं। पांच साल इंडस्ट्री में बिताने के बाद मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। हमने 'आन' फिल्म में साथ काम किया था। बिग बी के साथ पहली मुलाकात के बाद मैंने घर पहुंचकर लगभग एक घंटे तक उन्हीं के बारे में बात की थी।

Sunday, 8 October 2017

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ये खबर सुनकर आप भी खुसी से झूम उठेंगे



सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ये खबर सुनकर आप भी खुसी से झूम उठेंगे 

हेल्प इंडिया।दोस्तों बड़ी खुसी की बात है सदी के महानायक के सम्बन्ध में जिसे सुनकर आप भी उछल पड़ेंगे।

 आज हमारे महानायक के ट्विटर पर फलोवेर्स की संख्या ३० मिलियन हो गई हैं। लोगों का बधाईयाँ देने का ताँता सा लगा है। आखिर लगे भी क्यों न सब के प्रिय इतने हैं कि भारत के बहुत लोग उन पर अपनी जान छिदकतें हैं।

 दोस्तों मैं बात कर हूँ बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जी के बारे में। आज ट्विटर पर लोग बधाइयाँ दे रहे है। उनके ट्विटर पर ३० मिलियन फालोवर हो गएँ हैं।

74 साल की उम्र के पड़ाव को पार करने के बाद भी उनका अभिनय देखकर ऐसा लगता ही नहीं की इनकी उम्र 74 वर्ष हो गई है ।

Friday, 6 October 2017

ब्रेकिंग न्यूज : नया पासपोर्ट बनवाने के लिये नहीं कराना होगा पुलिस से सत्यापन, नया नियम


ब्रेकिंग न्यूज : नया पासपोर्ट बनवाने के लिये नहीं कराना होगा पुलिस से सत्यापन, नया नियम


हेल्प इंडिया। केंद्र सरकार ने 200 9 में यूपीए सरकार द्वारा पहली बार अवधारणा के लिए अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम प्रोजेक्ट (सीसीटीएनएस) के साथ प्रक्रिया को मर्ज करने की योजना बनाई है; यह एक नया पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए शारीरिक पुलिस सत्यापन करने की आवश्यकता को समाप्त करेगा।
सीसीटीएनएस के कार्यान्वयन के साथ, पुलिस सत्यापन की मैनुअल प्रक्रिया कुछ ही क्लिकों के साथ सरल हो सकती है। इसके अलावा, पुरानी प्रक्रिया जो स्थानीय पुलिस अधिकारियों को रिश्वत देने के बाद हुई जब वे पते और पहचान को सत्यापित करने आए तो रोक दी जाएगी।
केंद्रीय गृह सचिव राजीव मेहरिशी ने कहा कि सीसीटीएनएस, अपराधों और अपराधियों का एक विस्तृत राष्ट्रीय डेटाबेस, विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा से जुड़ा होने की संभावना है। सीसीटीएनए एक क्लिक के साथ आवेदकों के पिछले इतिहास और पृष्ठभूमि की जांच करेगा।
The information provided by you is very important. Thank you for sharing such important information. Sarkari Naukri Sarkari Result Naukri

जीएसटी प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा दो लाख युवाओं को मिलने वाला है रोजगार, कैसे करें आवेदन


जीएसटी प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा दो लाख युवाओं को मिलने वाला है रोजगार, कैसे करें आवेदन

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सरकार ने शनिवार को एक जीएसटी तैयारी कार्यक्रम शुरू किया है । इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग दो लाख लोगों को तैयार किया जाएगा, और वे तैयार किए गए लोग विशेष रूप से डोमेन में मदद करेंगे , उदाहरण के लिए, नए दायित्व संगठन के तहत लागत के खतरे का चयन और गणना। कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने एक घटना में कहा, कौशल भारत मिशन की दूसरी मान्यता, कि यह तत्परता कार्यक्रम 14 राज्यों में पूरा हो जाएगा।
रूडी को जल संसाधन मंत्री उमा भारती के साथ, तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्वास्थ्य मंत्री जे। पी। नड्डा, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ध्यान से देश में 100 जगह प्रशिक्षण केंद्र शुरू कर पाठ्यक्रम शुरू किए।
इसी तरह से 51 नए पीएमकेवीवाई के अलावा मूल्यांकनकर्ताओं और सलाहकारों के लिए राष्ट्रीय प्रवेश द्वार पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। इसके साथ, पीएमकेवीवाई की कुल संख्या 200 हो गई है
बस कुछ ही दिन पहले ही सरकार ने एक ऐप 'जीएसटी रेट फाइंडर' का शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से एक बिना किसी विशेष बात पर जीएसटी दर की जांच कर सकता है। इन सभी प्रयासों को व्यापार को प्रोत्साहित करने और नए जीएसटी प्रशासन में हर रोज़ कार्यवाही के लिए सरकार की गतिविधि के रूप में देखा जा सकता है।

Thursday, 5 October 2017

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बिना लिखित परीक्षा के बम्पर भर्ती, अभी करें आवेदन



यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बिना लिखित परीक्षा के बम्पर भर्ती, अभी करें आवेदन 


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 200 क्रेडिट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। 21 अक्टूबर 2017 से पहले आवेदन करें। पात्रता / पात्रता शर्तों, आवेदन कैसे करें और अन्य नियम नीचे दिए गए हैं .
नौकरी विवरण 
पोस्ट का नाम-क्रेडिट अधिकारी
रिक्ति की संख्या- 200 पद
वेतनमान-रु 31,705-45,950 / -

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की भर्ती के लिए योग्य मानदंड-शैक्षिक योग्यता-भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त / सरकार द्वारा अनुमोदित विश्वविद्यालय / संस्थान / बोर्ड से न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री नियामक निकाय।
आयु सीमा- न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा 23 से 32 वर्ष है
चयन प्रक्रिया- चयन लिखित परीक्षा या व्यक्तिगत साक्षात्कार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को रुपये 600 का भुगतान करना होगा ऑनलाइन के माध्यम से एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए रूपया 100.

इच्छुक उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट http://www.unionbankofindia.co.in पर  04.10.2017 से 21.10.2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ याद रखें-
आवेदन आरम्भ होने की तिथि - 04.10.2017
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 21.10.2017

Tuesday, 3 October 2017

फिल्म काली टोपी लाल रूमाल में खलनायक की भूमिका किसने निभाई थी, नाम सुनकर हो जायेगे हैरान



फिल्म काली टोपी लाल रूमाल में खलनायक की भूमिका किसने निभाई थी, नाम सुनकर हो जायेगे हैरान 

हेल्प इंडिया। फ़िल्म काली टोपी लाल रूमाल तो लगभग सभी लोगों ने देखी होगी, इस फ़िल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार था इस फ़िल्म का खलनायक जिसकी हम पूरी फ़िल्म में शक्ल ही नहीं देख पाते और जब अंत में इसका मुखौटा उठाया जाता है ,तब सभी दर्शकों के होश उड़ जाते है उस किस्दार को देख कर। क्या आप जानते है की फ़िल्म काली टोपी लाल रूमाल में खानायक की भूमिका किसने निभाई थी। शायद आप लोगों का जबाब होगा नहीं। मैं आपको उस खलनायक का नाम बताता हूँ। फ़िल्म काली टोपी लाल रूमाल में खलनायक की मुख्य भूमिका अलोक नाथ ने निभाई थी। आप को विश्वाश नहीं हो रहा होगा। मगर ये सत्य है क्योकि जयादा टार अलोक जी ने पिता की भूमिकाये की हैं और उनकी फिल्मे काफी हिट भी रहीं हैं।

अलोक नाथ का जीवन परिचय 
आलोक नाथ का जन्म 10 जुलाई 1956 हुआ था।एक भारतीय फिल्म चरित्र अभिनेता हैं जो हिंदी सिनेमा और टेलीविजन में अपने कामों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1982 की फिल्म गांधी के साथ अपनी पहली फिल्म बनाई, जिसने उस वर्ष सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार जीता। वह सोप ओपेरा रिश्ते  में दिखाई दिखाई दिए , जो 1999-2001 में प्रसारित किया गया था वह स्टार प्लस धारावाहिक सपना बाबुल की बिदाई  में दिखाई दिए। बाद में उन्होंने यहाँ मैं घर घर खेली में काम किया, ये रिश्ता क्या कहता है में भी काम किया ।

30 दिसंबर 2013 को, आलोक नाथ द्वारा निभाई गई पात्रों के आधार पर मजाक और मेम ने सोशल मीडिया पर प्रारम्भ करना शुरू कर दिया और जल्दी से ये फैल गया । आलोक नाथ ने बहुत सी फिल्मो में काम किया किया जिनमे से कुछ ख़ास फिल्मे है-हम आपके हैं कौन,हम साथ साथ हैं ,आज की आबाज ,कच्ची कलि ,मोहरे ,मरते दम तक ,कयामय से क़यामत तक ,हमारा खानदान ,अग्निपथ और सी आई डी।
इस समय क्या कर रहे हैं अलोक नाथ 
इस समय आलोकनाथ जी हिंदी टेलीविजन में धारावाहिक में काम कर रहे है और अपने जिन्दगी से खुस हैं.

Sunday, 1 October 2017

किसी प्रकार के गंजे सिर पर 100% बाल उगाने का रामबाण अचूक उपाय, तमाम लोगों पर आजमाया हुआ


किसी प्रकार के गंजे सिर पर 100% बाल उगाने का रामबाण अचूक उपाय, तमाम लोगों पर आजमाया हुआ 


हेल्प इंडिया। दोस्तों आज मैं आप को गंजे में बाल उगाने का रामबाण 100 प्रतिशत उपाय बताने जा रहा हूँ। जिससे किसी भी प्रकार का गंजापन हो सभी में ३० दिन में सिर पर बाल उगा सकते हैं।
आवश्यक सामग्री
1-२५० ग्राम चिरमिटी /रत्ती /गुच्छ /घुंघुची ,ये सभी इसी के नाम हैं। यह सफेद और लाल या काले रंग की होती है। पंसारी की दूकान पर आसानी से मिल जाती है। सफेद रंग की मिले तो वह ले अगर यह न मिले तो लाल काले रंग की ले लें।
चमत्कारी तेल बनाने का तरीका 
1-इसे बारीक पीस कर पाउडर बनाकर छान लें ,छानने के बाद ऊपर जो भूसी अर्थात मोटा अंश बचे उसे फेंके नहीं।
2-अब छने हुए पाउडर में से ५० ग्राम पाउडर निकाल लें।
3-अब बचे हुए २०० ग्राम पाउडर को लगभग 1.5 लीटर पानी में जब तक उबाले जब ५०० ग्राम बच जाए। 4- अब इस पानी को छानकर रख लें।

5-एक लोहे की कढ़ाई में २०० ग्राम तिल का तेल ले  यदि तिल का  तेल न मिले टी सरसों का तेल भी ले सकते हैं ,लेकिन याद रहे तिल का तेल ज्यादा उत्तम रहता है। अब ५०० मिली लीटर चिरमिटी उबाल कर छाना हुआ पानी व 50 ग्राम चिरमिटी का बचा हुआ पाउडर ठन्डे तेल में मिला लें। ध्यान रहे गरम तेल में कुछ नहीं डालना है यह नुकसानदायक हो सकता है। अब इस ठन्डे तेल में मिली सामग्री को धीमी आंच पर फिर से पकाएं।
6-पकाने के उपरान्त तेल में से पानी लगभग जल जाये ,तब यह टेस्ट करने के लिए की सारा पानी जल गया है की जांच ले लिए एक लोहे का टुकड़ा या बांस की झाडू की सींक लें और उस पर काटन का फोया तेल में भिगोकर आग पर रखें। अगर चटर -पटर की आवाज आये तो समझे की अभी पानी की मात्रा तेल में है। इस स्थिति में उसे धीमी आंच पर और गरम करें।

7-जब सारा पानी जल जाय तो इसे चूल्हे से उतार कर टोप जैसे स्टील के बर्तन में रख दें। जब यह ठंडा हो जय और काला अंश नीचे बैठ जाय। तब इस तेल को कांच की सूखी बोतल में रख लें ,जिसमे पानी का अंश न हो।
तेल की प्रयोग विधि 
1-तेल को सिर पर सुबह शाम लगाएं और पांच मिनट तक मालिश करें। 2-तेल प्रयोग के समय कोइ साबुन और शैंपू का प्रयोग बिलकुल न करें ,बाल धोने के लिए खट्टा दही या नीबू का प्रयोग करें।
3-हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वाश है कि एक महीने बाद आपको निराश नहीं होना पडेगा ,और आपकी इच्छानुसार परिणाम मिलाने शुरू हो जायेगे। इसका प्रयोग मैंने जिस पर किया है उससे हमें 100 % परिणाम मिला है।   

Sunday, 24 September 2017

इस रिक्शे वाले किया कुछ ऐसा जिसे सुनकर आप भी सीख जायेंगे इंसानियत

इस रिक्शे वाले किया कुछ ऐसा जिसे सुनकर आप भी सीख जायेंगे इंसानियत

हेल्प इंडिया। दोस्तों दुनियां में कुछ लोग बुरे होते हैं तो कुछ लोग भलाई और इंसानियत की मिसाल होते हैं। आदमी गरीब हो या अमीर ये मायेने नहीं रखता मायेने रखती है उसकी इंसानियत। दोस्तों  मैं आप को जो भी बताने जा रहा हूँ वह वास्तव में एक मिशाल है। बात है 23/09/२०१७ की लगभग सुबह का 10.30 बज रहा था। स्थान आई ओन डिजिटल जोन जानकीपुरम लखनऊ की। मेरी भी आईबीपीएस क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा इसी स्थान पर थी। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले पहचान स्वारूप एक आई डी देखी जा रही थी ,मेरे आगे लाइन में लगे एक लडके को परीक्षा देने से कोई आईडी न दिखाने के कारण प्रवेश देने से मना कर दिया। लड़का बहुत परेशान था ,यहाँ तक वो रो -रो कर बताने लगा कि मै अपना आधार कार्ड लाया था, और वो रास्तें में कहीं गायब हो गया ,मगर वहां उसकी कोई सुनने वाला नहीं था। मै भी क्या करता अतः मै परिक्षा कक्ष में चला गया। लड़का बहुत ही दुखी था ,और बार -बार प्रवेश देने की मिन्नतें कर रहा था। किन्तु उसकी कोई सुनने वाला नहीं था। परीक्षा शुरू होने में सिर्फ दस मिनट बचा था। तभी एक रिक्शे वाला तेजी से रिक्शा भगाता हुआ आई ओन डिजिटल जोन में में घुस पडा। वहां खड़े गार्ड उसे रोकने की काफी कोशिश करते रहे मगर रिक्शे वाला नहीं रुका और रुका वहाँ जहां सारा स्टाफ खडा था। सभी लोग अचंभित थे कि आखिर ये रिक्शे वाला किसी की बात नहीं मान रहा और चला आ रहा है। रिक्शे वाले ने हांफते हुए रिक्शा रोंका और पहले उतर सभी स्टाफ से माफी मांगी और बोला ,सर मै एक लडके को लेकर आया था और उसका गलती से आधार कार्ड मेरे रिक्शे में छूट गया था। मै वापस 4 किलोमीटर निकल चुका था मगर जब मेरी नजर इस आधार कार्ड पर पडी ,तो मैंने अपनी सभी सबारियों को वहीं छोड़ा और  भागता हुआ आ गया ,आखिर सबाल  किसी की जिन्दगी का था। वह आधार उसी लडके का था जो खड़ा रो रहा था ,आधार मिलते ही लडके के जान में जान आयी और रिक्शे वाले को धन्यवाद दिया और अन्दर प्रवेश कर गया। वहाँ खडा सारा स्टाफ समझ नहीं पा रहा था कि एक रिक्शे वाला भी इतना महान काम कर  सकता है। 

Friday, 22 September 2017

इस महिला की निर्दयता को देख कर आप भी अपना गुस्सा नहीं रोंक पाएंगे

इस महिला की निर्दयता को देख कर आप भी अपना गुस्सा नहीं रोंक पाएंगे 

इस वीडियो में जो लेडीज है यह शायद हो सकता है की भारत मे कोई अनाथ आश्रम चला रही हो और इसकी आड़ मे यह खूब धन भी बटोर रही हो इसने बच्चो के साथ जो किया है.वह बहुत ही दर्द नाक है .अक्सर महिलाएं दयालू स्वाभाव की होतीं है ,मगर इस महिला का यह रूप देख कर आप अपना भी गुस्सा नहीं रों पाएंगे .इसका इन छोटे बच्चों के साथ व्यवहार बड़ा ही निंदनीय है .वीडिओ में देखिये ये महिला बारी -बारी से बच्चों को निर्दयता से पीट रही है .मैं आप लोगों से आशा करूंगा कि इस वीडिओ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इस महिला की पहचान हो सके और इसे पकड़ा जा सके .देखें वीडियो



पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई की हादसे में मौत, पूरा इटावा हुआ शोकमय

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई की हादसे में मौत, पूरा इटावा हुआ शोकमय

हेल्प इंडिया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के परिवार पर दुःख का साया आया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परिवार से जुड़ी एक बेहद बुरी खबर है। इस खबर को सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित पूरा यादव परिवार गहरे सदमे में हैं।खबरों के अनुसार पता चला है कि  खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई की हादसे में मौत हो गई है।यह दुःख भरी खबर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद  इटावा से मिली है।इटावा में  पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव  के परिवार में एक रिश्तेदार की अकस्मात मृत्यु हो गई है।खबरों के अनुसार पता चला है कि खबर है कि मुलायम सिंह यादव के साले के लड़के दुर्वेश पर कोई काम कर रहे थे वही किसी तरह से करंट लगाने से दुर्गेश यादव की मौत हो गई  है।दुर्गेश यादव इटावा के रैपुरा गाँव के रहने वाले थे।दुर्वेश यादव पूर्व सीएम अखिलेश यादव के रिश्ते में ममेरे भाई लगते हैं।खबरों के अनुसार पता चला है कि उनका कल अंतिम संस्कार होगा। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दुर्गेश के अंतिम संस्कार में इटावा पहुंचेंगे या नहीं। यादव परिवार के लिए यह बड़ा ही  दुखद समय है। भगवान मृतक की आत्मा को शांति और उनके परिवार को यहहदुःख सहने की शक्ती दे।   

समृद्धि के सूचक उल्लू को आखिर दिन में क्यों नहीं दिखाई पड़ता, जानिए क्या है इसका रहस्य


समृद्धि के सूचक उल्लू को आखिर दिन में क्यों नहीं दिखाई पड़ता, जानिए क्या है इसका रहस्य

हेल्प इंडिया। दोस्तों उल्लू एक ऐसा विचित्र पक्षी है, जिसे दिन कि अपेक्षा रात में अधिक स्पष्ट दिखाई देता है। उसे दिखाई तो दिन में भी देता है, लेकिन उतना स्पष्ट नहीं देता जितना कि रात में l इसके कान बेहद संवेदनशील होते हैं और रात में जब इसका कोई शिकार थोड़ी सी भी हरकत करता है, तो इसे पता चल जाता है और यह उसे दबोच लेता है l इसके पैरों में टेढ़े नाखूनों-वाले चार पंजे हैं, जिससें इसे शिकार को दबोचने में विशेष सुविधा मिलती है l चूहे इसका विशेष भोजन हैं l उल्लू लगभग संसार के सभी भागों में पाया जाता है l

पल पल की खबरों के लिए : यहां क्लिक करें 

जिन पक्षियों को रात में अधिक दिखाई देता है, उन्हें रात का पक्षी कहते हैं। बड़ी आंखें बुद्धिमान व्यक्ति की निशानी होती है और इसलिए उल्लू को बुद्धिमान माना जाता है। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है पर ऐसा विश्वास है। यह विश्वास इस कारण है, क्योंकि कुछ देशों में प्रचलित पौराणिक कहानियों में उल्लू को बुद्धिमान माना गया है। प्रचीन यूनानियों में बुद्धि की देवी, एथेन के बारे में कहा जाता है कि वह उल्लू का रूप धारकर पृथ्वी पर आई हैं। भारतीय पौराणिक कहानियों में भी यह उल्लेख मिलता है कि उल्लू धन की देवी लक्ष्मी का वाहन है और इसलिए वह मूर्ख नहीं हो सकता है। हिन्दू संस्कृति में माना जाता है कि उल्लू समृद्धि और धन लाता है। डरावने दिखने के कारण कुछ लोग उल्लू से डरते भी हैं।

Wednesday, 20 September 2017

आपका कौन है सबसे प्रिय नेता, किसको देंगें 2019 में अपना अमूल्य मत, अपनी कीमती राय जरूर दें


आपका कौन है सबसे प्रिय नेता, किसको देंगें 2019 में अपना अमूल्य मत, अपनी कीमती राय जरूर दें 

हेल्प इंडिया। दोस्तों आज मै आप लोगों से कुछ सबाल पूंछने वाला हूँ ,और आप उनका सही जबाब देना। वैसे अगर देखा जाय तो आज के जमाने में लोगों ने राजनीति को धन उगाही का जरिया समझ रखा है। राजनीति का असली अर्थ अगर समझा जाय तो जनता का नेता और जनता की सेवा करने वाला होता है। मगर आज के समय में अगर आप चिराग लेकर निकलेगे तो भी ऐसा नेता आपको ढूँढने से नहीं मिलेगा। जब वोट का समय आता है तो जनता से बड़े -बड़े वादे किये जाते हैं और जीत जाने के बाद उस क्षेत्र में जाना भी नहीं पसंद करते। जनता पांच साल तक दर-दर की ठोकरें खाती घूमती रहती और हमारे नेता जी का पता ही नहीं लगता। अगर मिल भी गए तो आपको पहचानते नहीं,और बहुत सी बातें बना कर अपना पीछा छुड़ा लेते हैं। हमारे देश में ऐसे भी नेता हुए है जो प्रधानमंत्री रहते हुए भी दो जोड़ी कपड़ों से ज्यादा कपड़े नहीं बनवा पाए या ऐसे कहें कि वो इतनी देश भक्ती में लीन थे कि उन्हें देश के आगे अपना ख्याल ही नहीं था। आज के ज़माने में तो लगभग हर नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है। कुछ को छोड़कर अगर नेताओं की  जन्म कुण्डली निकाली जाय तो सी बी आई भी जाँच करते -करते थक जायेगी। खैर छोड़ो ये आज कल के नेता होते ही ऐसे हैं। अब मैं अपने मुख्य मुद्दे पर आता हूँ ,और आपसे जानना चाहता हूँ कि आप किस नेता को पसंद करते हैं ,और किस नेता को २०१९ के चुनाव में वोट देंगें ,अगर आप किसी नेता को वोट देगे तो उसमे क्या खूबी है जिस लिए आप उस नेता को वोट देंगें। मै अआप को विकल्प के रूप में कुछ नेताओं के नाम देता हूँ आप इनके अतिरिक्त भी बता सकते हैं।
विकल्प -A-नरेन्द्र मोदी  B-राहुल गांधी  C-केजरीवाल D-मायावती E-अखिलेश यादव F-अन्य (अन्य में अपने प्रिय नेता का नाम लिख सकते हैं )

Tuesday, 19 September 2017

कलयुग में सिर्फ इस देवता में है शक्ति जो मुर्दे को भी कर सकता है जिन्दा


कलयुग में सिर्फ इस देवता में है शक्ति जो मुर्दे को भी कर सकता है जिन्दा 

हेल्प इंडिया। दोस्तों मै आपको एक ऐसे देवता के बारे में बताने जा रहा हूँ ,जो कलयुग में भी ज़िंदा है और उसमे मरे हुए आदमी को भी ज़िंदा करने की शक्ती है। मै समझ रहा हूँ कुछ लोग तो जान भी गए भी होंगे,कि मैं किसके बारे में बात कर रहा हूँ।

कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो इस नाम से परिचित भे नहीं होंगे। चलिए मैं आप को बताता हूँ, मै बात कर रहा हूँ महा योगी शिवअवतारी गुरु गोरख नाथ महाराज के बारे मैं। गोरख नाथ द्वारा मृत संजीवनी विद्या थी,जिसकी उन्होंने सिद्धी प्राप्त की थी। जिसके कारण वह किसी भी मृत व्यक्ति को जीवित कर सकते थे।

कई पुस्तकों और कहानियों में सुनने को मिलता है कि इन्होने अपने कई शिष्यों को अपनी इस विद्या के माध्यम से जीवीत किया। इनकी पूजा करने से भी सभी मनोंकामनाएं पूरी होतीं हैं। गोरखनाथ का प्रसिद्द मंदिर गोरखपुर और हनुमानगढ़ जिले में गोरख टीले के नाम से काफी मशहूर है। लाखों की संख्या में भक्त इनके दर्शन करने जाते हैं। इनकी पूजा बहुत ही साधारण होती है ,इसमें बहुत सामान्य चीजों का ही प्रयोग होता है। इनके प्रसन्न होने पर ये आपकी हर मनोकामना को पूरा करते है। 

Read Also: